बैकुण्ठपुर@धन्वन्तरि जेनरिक मेडिकल स्टोर में आधी कीमत पर मिल रहीं दवाइयां

Share


9934 लोगों ने 73.34 लाख की बचत पर खऱीदी 54.85 लाख की दवाइयां प्रशासन का दावा
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 07 जून 2022 (घटती-घटना)। सस्ते एवं वाजिब दाम पर आमजनों को गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासन द्वारा शुरू की गई श्री धनवन्तरि मेडिकल स्टोर योजना से लोगों को कम कीमत में असरकारक जेनरिक दवाइयां मिल रही हैं जिससे लोगों के दवाईयों में होने वाले खर्च में कमी आयी है। कम कीमत पर दवाइयां मिलने से अनिल को महीने के पांच से छ: हजार के खर्चे से मिली राहत, विवेक ने कहा स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की महत्वपूर्ण कड़ी धन्वंतरि योजना।
योजना की सराहना करते हुए नगर पालिका परिषद चिरमिरी के मेडिकल स्टोर में दवाइयां खरीदने आए अनिल कुमार सलूजा ने बताया कि इससे पहले महीने में 5-6 हजार रुपए दवाइयों पर खर्च हो जाता था, अब क्षेत्र में जेनेरिक मेडिकल स्टोर खुलने से मात्र 2000 से 2500 में अब दवाइयां मिल जा रही हैं, आधी कीमत में अच्छी दवाइयां मिलने से बहुत राहत मिली है। वहीं विवेक कुमार ने बताया कि मेडिकल स्टोर में मुझे आवश्यक दवाइयां मार्केट से 54 प्रतिशत तक की छूट पर मिल रही हैं, शासन की यह योजना स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रभावी विस्तार की महत्वपूर्ण कड़ी है।
9934 लोगों ने 73.34 लाख की बचत पर खऱीदी 54.85 लाख की दवाइयां- जिले में वर्तमान में 07 धन्वंतरि मेडिकल दुकान संचालित हैं, यहां लोगों को गुणवत्तापूर्ण 251 प्रकार दवाइयां, 27 प्रकार के सर्जिकल उत्पाद के साथ हीं छत्तीसगढ़ हर्बल उत्पाद भी सस्ते कीमत पर मिल रही है। योजना से 9 हजार 944 लोगों को 73 लाख 34 हजार रुपए की बचत हुई है, आरंभ से मई 2022 तक 1 करोड़ 28 लाख 19 हजार एमआरपी की दवाइयां आमजनों को 54 लाख 85 हजार रुपए में मिली है। नगर पालिका परिषद चिरमिरी में कुल 18 लाख 03 हजार, नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ में 5 लाख 12, नगर पालिका निगम बैकुण्ठपुर में 31 लाख 03 हजार, नगर पालिका परिषद शिवपुर चरचा में 27 हजार, नगर पंचायत खड़गवां में 27 हजार, नगर पंचायत झगराखण्ड में 03 हजार तथा नगर पंचायत नई लेदरी में 10 हजार रुपए की दवाइयों की खरीदी की गई है। धन्वंतरि मेडिकल स्टोर में सर्दी, ख़ासी, बुखार, ब्लड प्रेशर जैसी आम बीमारियों के साथ-साथ गंभीर बीमारियों की 251 दवाएं 50 प्रतिशत से कम दाम में मिल रही हैं तथा 27 प्रकार के सर्जिकल आइटम भी छूट के साथ उपलब्ध है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply