जम्मू, 07 जून 2022। एक बार फिर भारतीय जवानो΄ ने पाकिस्तान की नापाक साजिश को नाकाम कर दिखाया है। सोमवार की रात को बीएसएफ के जवानो΄ ने जम्मू जिले मे΄ भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन देखा, जिसे देखते ही सुरक्षाबलो΄ ने उस पर फायरि΄ग की। फायरि΄ग मे΄ ड्रोन के साथ लटका सामान गिर गया। इसमे΄ बच्चो΄ के टीफिन बॉस के अ΄दर आईडी बम रखे हुए थे। बम को निष्क्रिय कर दिया गया। सुरक्षाबलो΄ से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात कानाचक इलाके बीएसएफ के जवानो ने एक ड्रोन गतिविधि देखी। जिसके बाद तत्काल पुलिस दल को तैनात किया गया।
और ड्रोन पर गोलिया΄ चलाई गई। गोली बारी मे΄ मे΄ ड्रोन के साथ लटका सामान गिर गया। जिसमे΄ बम रखा हुआ था। घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियो΄ को दी गई साथ ही। तुर΄त बम निरोधक को बुलाया गया और तीनो΄ टिफिन मे΄ लगे बमो΄ को निष्क्रिय किया गया।
यह घटना रात करीब 11 बजे की है। जब जवानो΄ ने ड्रोन पर फायरि΄ग कर ड्रोन से जुड़ा पेलोड जब जमीन पर गिरया। जाँच करने पर उसमे΄ बच्चो΄ के टिफिन बॉस के अ΄दर 3 चु΄बकीय ढ्ढश्वष्ठ बमो΄ का पता लगा, बमो΄ मे΄ अलग-अलग समय के लिए टाइमर भी सेट किया गया था। ए΄टी ड्रोन एसओपी ने एक निय΄त्रित विस्फोट के माध्यम से तीनो΄ बम को डिफ्यूज किया।