- डमरु रेड्डी का बढ़ता जनादेश मुझे दिला सकता है 2023 का विधानसभा टिकट।
- चिरमिरी के पूर्व महापौर के डोमरु रेड्डी को विधानसभा प्रत्याशी बनाये जाने समर्थक हो रहे एकजुट।
- कांग्रेस नेता के डोमरु रेड्डी के पक्ष में चिरमिरी कांग्रेस के ही नेताओं को देखा जा रहा एकजुट।
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 05 जून 2022 (घटती-घटना)। क्या डॉक्टर विनय जयसवाल के विकल्प हो सकते हैं डमरु रेड्डी? विधानसभा 2023 चुनाव को लेकर डमरु रेड्डी के पक्ष में चिरमिरी वासी क्या 5 साल में है वर्तमान विधायक से ऊब गए लोग। डमरु रेड्डी का बढ़ता जनादेश मुझे दिला सकता है 2023 का विधानसभा टिकट। चिरमिरी के पूर्व महापौर के डोमरु रेड्डी को विधानसभा प्रत्याशी बनाये जाने समर्थक हो रहे एकजुट। चिरमिरी वासियों की तरफ से पूर्व महापौर को मनेंद्रगढ़ विधानसभा से विधायक प्रत्याशी बनाये जाने की हो रही मांग। कांग्रेस नेता के डोमरु रेड्डी के पक्ष में चिरमिरी कांग्रेस के ही नेताओं को देखा जा रहा एकजुट।
2023 विधानसभा चुनाव में मनेंद्रगढ़ विधानसभा से चिरमिरी नगरनिगम के पूर्व महापौर के डोमरु रेड्डी को कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी बनाये जाने की मांग अब जोर पकड़ती नजर आ रही है। यह मांग कांग्रेस पार्टी के ही लोग कर रहें हैं और वह चाहते हैं कि 2023 में के डोमरु रेड्डी को प्रत्याशी बनाया जाए। चिरमिरी कालरी क्षेत्र की बात की जाए तो पूरे कालरी क्षेत्र में जनाधार के मामले में भी के डोमरु रेड्डी काफी सफल नेता माने जाते हैं वहीं वर्तमान विधायक की कार्यप्रणाली से और उपेक्षा से त्रस्त कांग्रेस के ही लोग अब चाहते हैं कि अब प्रत्याशी के डोमरु रेड्डी को बनाया जाए। पूर्व महापौर के डोमरु रेड्डी को मनेंद्रगढ़ विधानसभा से 2023 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी बनाये जाने को लेकर अब सोशल मीडिया पर पोस्ट डाले जा रहें हैं और उनको विधानसभा प्रत्याशी बनाये जाने की मांग की जा रही है।
वर्तमान विधायक को व्यापारी कहकर डोमरु रेड्डी को समर्थन दे रहे चिरमिरी वासी
वर्तमान विधायक को सोशल मीडिया पोस्ट पर व्यापारी लिखकर यह भी कहा गया है कि अब क्षेत्र को सेवक चाहिए व्यापारी नही। कुल मिलाकर वर्तमान विधायक केवल व्यापार में व्यस्त हैं और उन्हें क्षेत्र की चिंता नहीं है और न ही अपने लोगों की चिंता है जो उनकी मदद चुनाव में किये थे यह भी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया है।
पूर्व महापौर हैं कुशल राजनीतिज्ञ
बताया जाता है कि पूर्व महापौर के डोमरु रेड्डी कुशल राजनीतिज्ञ हैं और वह स्पस्टवादी भी हैं। वह कार्य को महत्व देते हैं और जनता से जुड़कर जनता के हितों के अनुसार निर्णय लेते हैं। उनके नेतृत्व में कार्यकर्ताओं सहित नेताओ को भी मान सम्मान मिलता रहा है और सभी को समान सम्मान मिलता रहा है यह भी बताया जाता है इसीलिए उन्हें प्रत्याशी बनाये जाने की मांग की जा रही है। के. डमरू रेड्डी निर्दलीय महापौर का चुनाव लड़ा था और कांग्रेस बीजेपी दोनों प्रत्यशियो को पराजित कर चुनाव जीता था और यह जीत भी काफी भारी मतों से मिली थी, जबकि उस समय चुनाव सीधे महापौर का हुआ करता था उनका खुद का जनाधार ही उन्हें निर्दलीय महापौर बनाया था। जबकि वह महपौर के लिए कांग्रेस से टिकट की मांग की थी पर टिकट नहीं मला था तब जा कर वह निर्दली मैदान में उतरकर सब को चौका दिया और जीत भी दर्ज किया।