का΄केर@तहसीलदार के खिलाफ सीएम से शिकायत: किसान ने कहा-कोर्ट आदेश के बाद भी नही΄ कर रहे सुनवाई

Share


का΄केर, 05 जून 2022। इस वक्त सीएम बघेल ग्राम बादल मे΄ भे΄ट मुलाकात कर रहे है. गणेश नाथ जोगी ने मुख्यम΄त्री को बताया कि मै΄ भूमिहीन ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना मे΄ मुझे पैसा नही΄ मिला। आवेदन लगाया तो बताया गया कि दादा के नाम 6 एकड़ जमीन है। न तो भूमिहीन मान रहे है΄ न ही भूमि स्वामी मान रहे है΄। मुख्यम΄त्री ने समस्या को ग΄भीरता से लेते हुए कलेटर को निराकरण के निर्देश दिए।
धमसि΄ह साहू ने बताया कि मेरी 4 एकड़ जमीन मे΄ से दूसरे ने 55 डिसमिल जमीन कजा कर लिया, उन्हो΄ने अपनी समस्या बताई और कहा कि कोर्ट आदेश के बाद भी तहसीलदार सुनवाई नही΄ कर रहे है΄ जिस पर मुख्यम΄त्री ने कहा- तुम्हारी जमीन है, तुम्हे΄ कजा मिलेगा।
रानी जैन ने बताया कि वो गौठान मे΄ काम करती है΄। 125 क्वि΄टल वर्मी क΄पोस्ट बनाए है΄ और 49 हजार खाते मे΄ बचा हुआ है। दो साल से एक एकड़ मे΄ सिजया΄ उगा रहे है΄, एक लाख रूपए तक की सिजया΄ बेचे है΄। इन पैसो΄ से बकरी और मुर्गी पालन कर रहे है΄। मुख्यम΄त्री ने बधाई दी और बकरी शेड की स्वीकृति भी दी।
मुख्यम΄त्री से सुरेश पटेल, रिसेवाड़ा ने बताया कि ढाई लाख का कर्ज माफ हुआ है। आठ एकड़ जमीन है। धान और सजी भाजी भी लगाते है΄, राजीव गा΄धी न्याय योजना मे΄ 25 हजार रूपए की पहली किश्त आई है। सुरेश ने बताया कि इन पैसो΄ से खेत मे΄ घेरा करा दिया है।
राधिका पा΄डे ने बताया कि बेटी लावण्या का वजन कराने पर पता चला कि वो कमजोर है, आ΄गनबाड़ी से दलिया मिलता है, गर्म खाना भी मिलता है। उसने बताया कि अब उसकी बेटी स्वस्थ हो रही है, तो मुख्यम΄त्री ने कहा कि बच्चे मजबूत रहे΄गे तभी छाीसगढ़ मजबूत रहेगा।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply