अम्बिकापुर@पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पहुंचे लखनपुर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर किया भव्य स्वागत

Share


अम्बिकापुर 05 जून 2022 (घटती-घटना)।छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल 5 जून दिन रविवार की दोपहर लगभग 1:00 बजे लखनपुर भाजपा नेता राजेश अग्रवाल के निवास पर पहुंचे जहां भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के द्वारा फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया साथ ही पार्टी संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। सरगुजा जिले में खुलने वाले कोयला खदान को लेकर भूमि अधिग्रहण व हसदेव अरण्य में पेड़ों की कटाई को लेकर ग्रामीण महीनों से विरोध में बैठे हैं। आदिवासी ग्रामीण खदान के लिए अपने जल जंगल जमीन की बलि नहीं देना चाहते लेकिन वन विभाग ने पेड़ों की कटाई शुरू कर दिया है।जिसके विरोध में ग्रामीण आंदोलनरत है।। तो वही आंदोलन पर बैठे ग्रामीणों को समर्थन देने पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम सहित भाजपा के पदाधिकारी गण ग्राम घाटबर्रा पहुंच आंदोलन में शामिल होंगे। इस दौरान उनके साथ पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, पूर्व सांसद कमलभान सिंह ,भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भरत सिंह सिसोदिया, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह मेजर, जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, अभिमन्यु गुप्ता, ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी ,पार्षद आलोक दुबे, सूरजपुर भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर, ओबीसी जिला अध्यक्ष राजेंद्र जयसवाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष व भाजपा नेता राजेश अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, दिनेश गुप्ता, बृज किशोर पांडे, नगर पंचायत लखनपुर अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू, भाजपा महामंत्री सतनारायण साहू, शमीम खान, सजदुल खान, तबरेज खान, सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

उर्स कव्वाली प्रोग्राम शांतिपूर्ण ढंग से हुआ संपन्न पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री व लुंड्रा विधायक कार्यक्रम में हुए शामिल
लखनपुर के ग्राम जुनाडीह बन्धा स्थित हजरत बाबा जामा शाह की मजार शरीफ में 4 जून दिन शनिवार की रात लगभग 9:00 बजे से उर्स कव्वाली का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव विशिष्ट अतिथि के लुंड्रा विधायक व ष्टत्ररूस्ष्ट डॉ प्रीतम राम, श्रम कल्याण बोर्ड अध्यक्ष शफी अहमद सहित कांग्रेसी नेता शामिल हुए। हजरत बाबा जामा शाह के दरगाह में अतिथियों ने चादर चढ़ाकर देश में अमन चैन की दुआएं मांगी मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने मजार शरीफ के परिसर में बने शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया साथ ही मांगो उपरांत हैंडपंप खनन व बाउंड्री वॉल गेट निर्माण कार्य के लिए विधायक मद से पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने 10 लाख देने की घोषणा की। उर्स कमेटी अध्यक्ष व सदस्यों के द्वारा बैच लगाकर साफा बांधकर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को भेंट स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किया। अतिथियों ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम उर्स कव्वाली को लेकर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की । मुख्य अतिथि पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव के हाथों उर्स कमेटी अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंहदेव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा मंत्री जी ने फीता काटकर कव्वाली कार्यक्रम का शुभारंभ किया 5 जून की सुबह लगभग 6:00 बजे तक चले कव्वाली कार्यक्रम का क्षेत्र के महिला पुरुष व बच्चों ने जमकर लुफ्त उठाया। तो वही उर्स कमेटी व फैजाने औलिया समिति के सदस्यों के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम संपन्न कराए जाने को लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा लखनपुर थाना प्रभारी रॉबिंसन गुडय़िा को बैच लगाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान उर्स कमेटी अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह देव, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता, कांग्रेस युवा ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू, नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष रमेश जायसवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी शसी पाण्डेय, नेता नरेंद्र पांडे, दिनेश तायल, शैलेंद्र गुप्ता, संरक्षक शराफत अली, गप्पू खान, नूर मोहम्मद, इरशाद पप्पू, शहाबुद्दीन खान, ताहिर नूर , सोबारक खान, अमजद अली, मुजीब खान, कलीम खान ,जानिसार अख्तर, मोहब्बत उल्लाह, शमीम बल्लू असलम अली, हामिद अंसारी, एसडीएम अनिकेत साहू ,तहसीलदार सुभाष शुक्ला, नायब तहसीलदार एजाज हाशमी, नायब तहसीलदार सुश्री श्रुति धुर्वे, थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस रॉबिंसन गुडय़िा, सहित प्रशासनिक टीम मुस्लिम समुदाय के युवा काफी सक्रिय रहे। मंच का संचालन सचिव संघ के प्रदेश महामंत्री उपेंद्र सिंह पैकरा के द्वारा किया गया।

जल -जंगल -जमीन की रक्षा के लिए हसदेव को बचाने का लिया संकल्प
उदयपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हसदेव अरण्य के परसा कोल ब्लॉक प्रभावित ग्राम हरिहरपुर में आन्दोलन स्थल पर संकल्प सम्मलेन का आयोजन किया गया जिसमे हसदेव के स्थानीय ग्रामीणों सहित पूरे प्रदेश से हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए द्य
राजनांदगांव और बिलासपुर के सैकड़ों युवा “हसदेव बचाओ” मोटरसाइकिल रैली के रूप में हसदेव अरण्य के सम्मेलन में शामिल हुए द्य रास्ते में जगह जगह रैली का स्वागत और हसदेव अरण्य को बचाने का संकल्प लिया गया द्य आयोजित संकल्प सम्मलेन में पूरे प्रदेश से पहुचे विभिन्न सामाजिक संगठनो, पर्यावरणीय कार्यकर्ताओं ने हसदेव को बचाने चल रहे आन्दोलन को समर्थन देते हुए कहा कि हमारे लिए जीवन प्रदान करने वाले इन जंगलो को आज कार्पोरेट मुनाफे और तथाकथित विकास के नाम पर ख़त्म किया जा रहा है द्य प्रकृति के साथ जीवन जीने वाले आदिवासियों जिनकी पूरी आजीविका और संस्कृति ही जंगल है उन्हें इसे बचाने के लिए आन्दोलन करना पढ़ रहा है, जबकि जंगल -जमीन और आदिवासियों के संरक्षण का दायित्व राज्य व केंद्र सरकारों का है द्य दुखद रूप से ये सरकारें अपनी संवैधानिक भूमिका का निर्वहन करने की बजाए कार्पोरेट के एजेंट की भूमिका निभा रही हैं।
सम्मलेन को संबोधित करते हुए आलोक शुक्ला ने कहा कि हसदेव अरण्य की समृद्धता को स्वीकार्य करते हुए स्वयं केंद्र व राज्य सरकारों ने इसे खनन से मुक्त रखने के निर्णय लिए थे द्य वर्ष 2010 में सम्पूर्ण हसदेव अरण्य क्षेत्र को खनन से मुक्त रखते हुए एनजीओ क्षेत्र घोषित किया था द्य भूपेश सरकार ने मानव हाथी संघर्ष को नियंत्रित करने, हसदेव के सम्पूर्ण कैचमेंट को सुरक्षित करते हुए परसा, तारा और केते एक्सटेंशन कोल ब्लाक को लेमरू में शामिल कर 3827 वर्ग किलोमीटर करते हुए प्रभावित ग्राम सभाओं से प्रस्ताव मंगाये गए द्य लेकिन आज उस निर्णय से पीछे हटते हुए सिर्फ अडानी कम्पनी के दवाब में उन्ही गाँव को उजाड़ने का कार्य किया जा रहा है द्य
जिला किसान संघ के सुदेश टीकम ने कहा कि पिछले एक दशक से हसदेव के आदिवासी और अन्य वन पर निर्भर समुदाय अपने जल, जंगल, जमीन, आजीविका, संस्कृति और पर्यावरण को बचाने के लिए आन्दोलनरत हैं द्य अपने जनवादी, लोकतांत्रिक जमीनी संघर्षो और जनपक्षीय कानूनों का इस्तेमाल करते हुए हसदेव के ग्रामीणों ने जंगलो के विनाश को रोका है द्य लेकिन आज मोदी और भूपेश सरकार मिलकर हसदेव के आदिवासियों का दमन करके उन्हे विस्थापित करना चाहते हैं द्य इसके खिलाफ आज पूरा छत्तीसगढ़ उद्देलित है द्य
खदान को निरस्त करने की घोषणा करें हम अपनी बिजली स्वयं काट लेंगे
बिलासपुर से आए प्रदीप चंद्र, प्रथमेश मिश्रा, प्रकाश सोनथलिया ने श्रेयांश बुढय़िा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हसदेव के जंगलों को बचाने की लड़ाई अब बिलासपुर की भी लड़ाई है। क्योंकि इनके विनाश से बिलासपुर शहर सूखे में तब्दील हो जाएगा। प्रथमेश मिश्रा ने मुख्यमंत्री के बयान का जवाब देते हुए कहा कि सरकार हसदेव की खदान को निरस्त करने की घोषणा करें हम अपनी बिजली स्वयं काट लेंगे। घाटबर्रा सरपंच विजय कोर्राम और साल्ही सरपंच विजय कोर्राम ने कहा कि हमारे गांव के फर्जी ग्रामसभा प्रस्ताव बनाकर अदानी कंपनी ने वन स्वीकृति हासिल की है। आज तक प्रशासन ने फर्जी प्रस्ताव की निष्पक्ष जांच तक नही की है।
अदानी समूह के उत्पादों का बहिष्कार करने का संकल्प
सम्मेलन उपरांत उपस्थित हजारों लोगों ने हसदेव अरण्य के जल, जंगल, जमीन पर्यावरण को बचाने, पूरी मानवता को बचाने एकजुट संघर्ष का संकल्प लिया गया।
इसके साथ ही हसदेव का विनाश करने वाले अदानी समूह के उत्पादों का बहिष्कार करने का संकल्प लिया गया । धरना को बिजली जनता यूनियन के महासचिव सी के खांडे,प्रसिद्ध रंगोली कलाकार प्रमोद साहू, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के रमाकांत बंजारे, पंडो समाज के अध्यक्ष डॉ उदय पंडो, किसान मजदूर महासंघ के श्याम मूरत कौशिक, जागरूक जन छत्तीसगढ़ के अनिल वर्मा , गांधीवादी विचारक प्रथमेश मिश्रा, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव संजय पराते, छत्तीसगढय़िा क्रांति सेना के सुरेंद्र राठौर, रायपुर के ओमेश बिसेन सहित
गीता जिला पंचायत सदस्य, बलरामपुर , रायमुनिया करियाम जनपद सदस्य गुमगा उदयपुर, बजरंग पैकरा जनपद सदस्य मदनपुर, सहित जयनंदन पोर्ते, सरपंच घाटबर्रा, विजय कोर्राम, सरपंच साल्ही, नवल सिंह बरकड़े सरपंच सोंतराई , श्रीपाल पोर्ते सरपंच बासेंन्, अमृता कोर्राम सरपंच मुडग़ांव देवसाय मरपच्ची सरपंच मदनपुर जिला कोरबा, धजाक सरपंच धनसाय, केंदई सरपंच रमेश, खिरती सरपंच जयसिंह, गिधमुडी सरपंच गंगोत्री उइके। आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


Share

Check Also

अंबिकापुर@सडक पर लड़ रहे मवेशी ने ग्रामीण को कुचले,मौत

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। ग्राम पर्री के टिकरा के पास रविवार की शाम को …

Leave a Reply