बे΄गलुरु@बे΄गलुरु के इस रेलवे टर्मिनल पर मिले΄गी एयरपोर्ट जैसी सुविधाए΄,इस तारीख से यात्रियो΄ के लिए सेवाए΄ शुरू

Share


बे΄गलुरु , 05 जून 2022।
कर्नाटक के बे΄गलुरु मे΄ जल्द ही एक रेलवे टर्मिनल पर यात्रियो΄ को एयरपोर्ट जैसी सुविधाए΄ मिलने वाली है΄। हाल ही मे΄ बे΄गलुरु के बैयाप्पनाहल्ली के सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमे΄ स्टेशन मे΄ यात्रियो΄ को आगे मिलने वाली सुविधाओ΄ के बारे मे΄ विस्तार से बताया गया है। इस टर्मिनल पर रेल सेवाए΄ 6 जून से शुरू हो΄गी। पहले चरण मे΄ दक्षिण पश्चिम रेलवे इस स्टेशन से तीन जोड़ी ट्रेनो΄ का स΄चालन करेगा।
एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल भारत का पहला से΄ट्रलाइज्ड एयर क΄डीशनर रेलवे टर्मिनल होगा। पिछले साल ही तत्कालीन रेल म΄त्री पीयूष गोयल ने इस टर्मिनल की कुछ तस्वीरे΄ भी शेयर की थी΄। उन्हो΄ने इस टर्मिनल का नाम सिविल इ΄जीनियर भारत रत्न सर एम. विश्वेश्वरैया के नाम पर रखने का भी एलान किया था। इस स्टेशन के शुरू होने के साथ ही केएसआर बे΄गलुरू और यशव΄तपुर स्टेशन पर कम भीड़ होगी।
नए टर्मिनल पर यात्रियो΄ के लिए कौन सी सुविधाए΄?
पहले एसी रेलवे स्टेशन को तमाम आधुनिक सुविधाओ΄ से लैस किया गया है। इस रेलवे स्टेशन पर आपको बिल्कुल एयरपोर्ट जैसा महसूस होगा। 4200 वर्ग मीटर से΄ट्रलाइज्ड एसी टर्मिनल को तैयार करने मे΄ करीब 314 करोड़ रुपये की लागत आई है। टर्मिनल मे΄ एक वास्तविक समय यात्री सूचना प्रणाली, वीआईपी लाउ΄ज और एक फूड कोर्ट है।
इस नए टर्मिनल के शुरू होने के कुछ महीने बाद ही इससे अतिरिक्त एसप्रेस ट्रेनो΄ का स΄चालन किया जाएगा। इसकी क्षमता के तहत प्रतिदिन औसतन 50 ट्रेनो΄ के साथ प्रतिदिन 50 हजार से अधिक यात्रियो΄ के आने की उम्मीद है। टर्मिनल मे΄ सात प्लेटफार्म, तीन सक्षम लाइने΄ और तीन पिट लाइने΄ है΄। सभी प्लेटफामोर्΄ को ल΄बे, अ΄डाकार फुट ओवर ब्रिज के अलावा दो सबवे द्वारा जोड़ा गया है। इतना ही नही΄ टर्मिनल मे΄ 200 कारो΄ और 900 दोपहिया वाहनो΄ के लिए पाकिर्΄ग की जगह तैयार की गई है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply