वाड्रफनगर ,04जून 2022(घटती-घटना)। विकासखंड के ग्राम पंचायत आसनडीह में प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत के निर्देशऻनुशार जिला अध्यक्ष शकुन्तला सिंह पोर्ते के नेतृत्व में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के 8 वर्ष का पूर्ण होने पर महिला मोर्चा के द्वारा कार्य क्रम का आयोजन रघुनाथनगर मंडल के अन्तर्गत ग्राम आसनडीह में किया गया.इस कार्य क्रम की प्रभारी शान्ति सिंह द्वारा सभा को संबोधित किया गया. मोदी जी की जनकल्याण कारी योजनाओं के बारे में बताया गया.जिला अध्यक्ष शकुन्तला पोर्ते द्वारा बताया गया कि सेवा सुशासन गरीब कल्याण मोदी सरकार की आत्मा रही है.इस अवसर पर समुह की बहनों मितानीन एवं आंगनबाड़ी की बहनों को श्रृंगार का सामान देकर एवं तिलक लगाकर सम्मान किया गया.इस अवसर पर जिला सूरजपुर से रुकमणी सिंह मरजिया सिंह सरोज साहू रघुनाथनगर मंडल से अर्चना पांडे मानकूंवर जय कुमारी प्रविना गुर्जर विनय गुर्जर विजेंद्र गिरी एवं समस्त महिला मोर्चा की बहनें उपस्थित रही।
