अम्बिकापुर,04जून 2022(घटती-घटना)। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर में विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक श्री एस के पांडे सर ने स्वयं सेवकों का मार्गदर्शन किया। अंग्रेजी के प्रोफेसर डॉ राजकमल मिश्रा सर ,भौतिक विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ एम के मौर्य सर ,विधि विभाग से प्रोफेसर बृजेश सिंह एवं रसायन विभाग से प्रोफेसर संदीप कुशवाहा सर ने साइकिल रैली में सम्मिलित छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना राजीव कुमार ने बताया कि साइकिल का उपयोग करते हुए हम पर्यावरण संरक्षण कर सकते हैं। वायु प्रदूषण को रोकने में मदद कर सकते हैं। अत: वर्तमान में साइकिल के उपयोग को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …