अम्बिकापुर,04जून 2022(घटती-घटना)। शादी कार्यक्रम के दौरान दुल्हन का जेवरात चोरी होने का मामला सामन आया है। लडक़ी के परिजन ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शहर के रसुलपुर निवासी साकिर खान अपनी बेटी की शादी के लिए लगभग दो लाख रुपए का जेवरात बनवाकर रखा था। बारात 29 मई को आई थी। शादी पार्टी का कार्यक्रम शहर के एक निजी होटल में था। बारात आने के बाद लडक़े पक्ष को सारे जेवरात दिखाने के बाद घर में अलमारी में रख दिया था कि लडक़ी जब विदाई होगइ उस समय दिया जाएगा। सुबह जब लडक़ी की विदाई होने लगी उस वक्त घर वाले जब अलमारी से जेवर निकालने गए तो जेवर गायब था। इसे देख लडक़ी के परिजन के होश उड़ गए। बारात विदाई करने के बाद लडक़ी वाले अपने घर में काफी तलाश की पर कहीं नहीं मिला। साकिर खान ने इसकी रिपोर्ट शनिवार को कोतवाली में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
