- ग्रामीणों ने घटिया सीसी सडक़ निर्माण कार्य को लेकर निरीक्षण में पहुंचे विभागीय अधिकारियों से की थी शिकायत
- अधिकारियों के निर्देश के बाद भी ठेकेदार के द्वारा नए सिरे से नहीं बनाया गया सीसी सडक़
-मनोज कुमार-
लखनपुर ,04जून 2022 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले के लखनपुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर बिलासपुर एनएच मेन रोड से कुन्नी सड़क तक डामरीकरण व सीसी सडक़ सडक़ निर्माण का कार्य कराया गया है जिसे प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत ठेकेदार एल सी कटरे कंपनी कोरबा के द्वारा निर्माण कराया गया है जो की बारिश से पूर्व ही सडक़ जर्जर और खराब होने लगी है जबकि इस सडक़ को 1 करोड़ 64 लाख रुपए की लागत से निर्माण कार्य किया गया है । भारी आवागमन होने के वजह से सडक़ अभी से टूटने लगी है वही ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार के द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल भी किया गया है। जिसे लेकर ग्रामीणों में खासी नाराजगी भी दिखाई दे रही है लखनपुर जनपद के अंतर्गत आने वाले लखनपुर से लोसगी कुन्नी मार्ग की बनने प्रतीक्षा क्षेत्र की जनता बहुत दिनों से कर रहे थे। और उसे घटिया स्तर की सामग्री इस्तेमाल करते हुए मनमाने ढंग से निर्माण कार्य कराया गया और वह भी जगह-जगह टूटती हुई नजर आ रही है आप तस्वीर में स्पष्ट देख सकते हैं कितना घटिया स्तर का सडक़ निर्माण कराया गया है। जिसे लेकर विगत दिनों पूर्व ग्राम बंधा सरपंच सीताराम के नेतृत्व में ग्रामीण कर्मपाट घाट पहुंच निरीक्षण में आए विभाग के अधिकारियों से घटिया सीसी सडक़ निर्माण कार्य को लेकर शिकायत की थी। जिसके बाद प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के उच्च अधिकारी के द्वारा मौके पर ही सीसी सडक़ को उखाड़ कर नए सिरे से सीसी सडक़ निर्माण कराये जाने के निर्देश दिए थे परंतु अब तक ठेकेदार के द्वारा सडक़ का निर्माण नही कराया गया है। तो वही डामरीकरण सडक़ में जगह-जगह ठेकेदार के द्वारा पेंच लगाया गया है। सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस प्रकार से विभागीय अधिकारी और ठेकेदार सांठगांठ कर शासकीय राशि का बंदरबांट कर रहे हैं। वहीं जब इस संबंध में हम प्रधानमंत्री सडक़ योजना के कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों से मिलना चाहा तो वहां ना तो कोई जिम्मेदार अधिकारी ही मिले ना ही एसडीओ ना ही इंजीनियर फोन नंबर भी हमें उपलब्ध नहीं कराया गया अगर इसी प्रकार से अधिकारी नदारद रहे हैं और ठेकेदार मन माने ढंग से शासकीय योजनाओं तहत निर्माण कार्य करवा रहें और उसे भी घटिया स्तर का बना रहे लाजमी है कि कहीं ना कहीं कमीशन का खेल बंदरबांट हो रहा है आप देख सकते हैं कि सीसी रोड के ऊपर सीसी रोड बनाई जा रही है और अमानक स्तर का सामग्री से सडक़ का निर्माण किया गया सडक़ की लंबाई 6.50 किलोमीटर की है जिसमें 4.56 किलोमीटर बीटी रोड का निर्माण व 1.94 किलोमीटर सीसी सडक़ व 5 नग पुलिया, व रपटे बनाए गए।
ग्राम पंचायत बंधा के सरपंच सीताराम द्वारा कहा गया कि करमपाट घाट में घटिया स्तर का किसी सडक़ का निर्माण कार्य किया गया है जिसकी शिकायत विभाग के अधिकारियों को कई बार की गई परंतु विभाग के अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है अगर सडक़ का निर्माण नहीं किया जाता है तो आने वाले समय में हम सब चक्का जाम करेंगे।
सीताराम
सरपंच ग्राम बन्धा
ग्राम लोसंगी पंडरीपानी के स्थानीय ग्रामीण मनोज कुमार सारथी सहित अन्य ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि जमुना प्रसाद राजवाड़े घर से लेकर कुन्नी मेन रोड तक ठेकेदार के द्वारा सीसी सडक़ के ऊपर घटिया स्तर का सीसी सडक़ का निर्माण कार्य कराया गया है। जिसकी ऊंचाई लगभग 3 इंच है । और जगह-जगह से सीसी सडक़ टूटने लगा है तथा सड़क का गिट्टी बाहर निकलने लगा है। साथ ही पुलिया का निर्माण किया गया है जिसमें जगह-जगह से दरारे आना शुरू हो गई है।
मनोज कुमार सारथी
व अन्य ग्रामीण
इस संबंध में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के कार्यपालन अभियंता यतेंद्र शुक्ला के फोन पर चर्चा करने पर उनके द्वारा कहा गया कि निर्माण कार्य प्रगति पर है मापदंड के अनुरूप निर्माण कार्य किया जाएगा। मापदंड के अनुरूप 20 सेंटीमीटर मोटाई से सीसी सडक़ का निर्माण कार्य किया जा रहा।
यतेंद्र शुक्ला
कार्यपालन अभियंता पीएम ग्राम सड़क योजना