भिलाई, 03 जून 2022। भिलाई इस्पात स΄य΄त्र के अ΄दर फिर लगातार दुर्घटना होने लगा है। अभी गत बुधवार को दोपहर के समय जहा΄ लॉस्ट फार्नेस 7 मे΄ हुए हादसे मे΄ जहा΄ दो लोगो΄ जल गये थे जिसमे΄ एक की तुर΄त मृत्यु हो गई थी एव΄ एक श्रमिक को उपचार के लिए सेटर नौ हॉस्पिटल मे΄ भती कराया गया था वही΄ आज फिर स΄य΄त्र के एसएमएस दो के कनवर्टर 3 मे΄ फिर हादसा हो गया जिसमे΄ तीन लोग दो ठेका श्रमिको΄ के साथ ही एक बीएसपी कर्मी झुलस गये। तीनो΄ को सेटर 9 हॉस्पिटल मे΄ भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात पौने 3 बजे भिलाई इस्पात स΄य΄त्र के एसएमएस-2 मे΄ काम के दौरान कनवर्टर-3 मे΄ पिघले हुए लोहे को शिफ्ट करते समय अचानक लास्ट हो गया। जिसके कारण पिघले हुए लोहे के छी΄टे काफी दूर तक छिटक कर गिरने से वहा΄ काम कर रहे मानसि΄ह ठाकुर (58 वर्ष) और ठेका कर्मचारी गिरी कुमार और भूषण लाल के ऊपर भी लोहे के छीटे गिरने से झुलस गए है΄। बीएसपी स्टॉफ ने तुर΄त इन तीनो कर्मचारियो΄ को मेन मेडिकल पोस्ट पहु΄चाया। वहा΄ से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे΄ सेटर-9 अस्पताल मे΄ भर्ती कराया गया है। तीनो΄ का इलाज बर्न यूनिट मे΄ किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि तीनो΄ कर्मचारी 15 -20 प्रतिशत तक झुलस गए है΄। घटना की जा΄च का आदेश दे दिया गया है। यह घटना यो΄ और कैसे हुई इसका पता लगाने मे΄ बीएसपी के अधिकारी जुटे हुए है΄। हादसे की खबर लगते ही बीएसपी के कर्मचारी यूनियन के नेता अस्पताल पहु΄चना शुरू हो गए है΄। झुलसे कर्मचारी और ठेका मजदूरो΄ का हालचाल लिया जा रहा है।
