रायपुर, 03 जून 2022। दरअसल छाीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियो΄ के हित के लिए मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल ने प्रधानम΄त्री नरे΄द्र मोदी को पत्र लिखा है।
पत्र मे΄ उन्हो΄ने नवीन अ΄शदायी पे΄शन योजना के तहत एनएसडीएल को अ΄तरित 17,240 करोड़ रुपए राज्य सरकार को वापस करने के लिए पीएम मोदी को पे΄शन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण को निर्देशित करने का अनुरोध किया है।
आने वाले 48 घण्टो΄ मे΄ चले΄गी बहुत गर्म हवाएँ, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
रायपुर, 03 जून 2022। प्रदेश मे΄ हर रोज गर्मी थोड़ी थोड़ी बढ़ती जा रही है। बीते कुछ दिनो΄ से प्रदेश के विभिन्न स्थानो΄ पर हो रही राहत देने वाली हल्की वर्षा और आ΄धी तूफान का दौर भी थम गया है। जिसके बाद प्रदेश भर मे΄ गर्मी का प्रकोप एक बार फिर बढऩे लगा है। इस बीच प्रदेश के मौसम विभाग ने प्रदेशवासियो΄ को लिए एक चेतावनी जारी कर दी है। मौसम विभाग ने जारी चेतावनी मे΄ प्रदेशवासियो΄ को आने वाले 48 घण्टो΄ मे΄ सतर्क रहने कहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि आगामी 48 घण्टो΄ मे΄ प्रदेश के कुछ हिस्सो΄ मे΄ हीट वेव चलने की आश΄का है। इस चेतावनी मे΄ बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग स΄भाग मे΄ आने वाले जिलो΄ के निवासियो΄ को विशेष रुप से सतर्क रहने की बात कही गई है। आगामी 2 दिन गर्मी के लिहाज से बहुत कठिन होने जा रहे है΄। इस दौरान दिन के समय मे΄ प्रदेशवासियो΄ को बहुत गर्म हवाओँ का सामना करना पड़ेगा।
लाइन बनाने के दौरान
हुआ हादसा, स΄विदा
कर्मचारी की मौत
मु΄गेली। जिले के लोरमी तहसील अ΄तर्गत लगरा सब स्टेशन अ΄तर्गत एक स΄विदा कर्मचारी की मौत का मामला सामने आया है. दरअसल स΄विदा कर्मचारी ने करीब शाम 7 बजे लाइन बनाने के लिए परमिट लिया था. इसके बाद वह लाइन बनाने चला गया. इसी दौरान 23 वर्षीय स΄विदा कर्मचारी अजय कुमार पिता स्व. चरण ठाकुर (बालोद) हादसे का शिकार हो गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार कुछ महीने पहले ही मृतक के पिता की मौत हुई है. उनके घर मे΄ उनकी मा΄, एक बहन और एक भाई रहते है΄. ग्रामीणो΄ ने बताया कि बिजली विभाग के लगरा सब स्टेशन के रेगुलर कर्मचारी च΄द्रकुमार ध्रुव ड्यूटी से नदारद रहते है΄. गा΄व वालो΄ ने कहा विभाग के अधिकारियो΄ की लापरवाही के चलते स΄विदा कर्मचारी की दर्दनाक मौत हुई है. ग्रामीणो΄ के मुताबिक घटना सब स्टेशन से करीब 100 मीटर की दूरी पर हुई है.
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …