अम्बिकापुर 03 जून 2022(घटती-घटना)। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम संचालित किया जाता है। इस योजना के स्वरूप में विगत 1 जून से परिवर्तन किया गया है। योजनान्तर्गत अब सेवा क्षेत्र में 20 लाख रुपये तथा विनिर्माण क्षेत्र में 50 लाख रुपये से अधिक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया है कि योजना के तहत सेवा एवं उद्योग इकाई की स्थापना के लिए राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाता है। योजना अंतर्गत ऋण स्वीकृत होने के बाद शहरी क्षेत्र में परियोजना की लागत का 25 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र हेतु 35 प्रतिशत के अनुदान का प्रावधान है। विनिर्माण क्षेत्र में 50 लाख रुपये तथा सेवा क्षेत्र में 10 लाख रुपये तक अनुदान प्रदान किया जाएगा। जिले के आवेदक विभागीय वेबसाइट www.kviconline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
योजनान्तर्गत इच्छुक आवेदक को विस्तृत परियोजना प्रपत्र, आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी निःशक्तजन, भूतपूर्व सैनिक, अल्पसंख्यक, जाति प्रमाण पत्र, आवेदन के समय प्रस्तुत करना होगा। आवेदकों को अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो जमा करनी होगी। योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला न्यायालय के पास स्थित जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में संपर्क किया जा सकता है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …