खन्ना@गिरोह का खुला राज

Share

चल रहा था श्मशान मे΄ मुदोर्΄ की अस्थिया΄ ता΄त्रिको΄ को बेचने का ध΄धा
खन्ना, 03 जून 2022।
प΄जाब की खन्ना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो ल΄बे समय से श्मशान मे΄ मुदोर्΄ की अस्थिया΄ ता΄त्रिको΄ को बेचने का ध΄धा कर रहा था. यह गिरोह अस्थियो΄ के बदले मोटी रकम वसूलता था. इस गिरोह का पर्दाफाश एक शिकायत मिलने के बाद हो सका. खन्ना पुलिस ने दो आरोपियो΄ को गिरफ्तार किया है, जो श्मशान घाट के ही मुलाजिम थे. दोनो΄ के खिलाफ केस दर्ज कर गिरोह के बाकी साथियो΄ व ता΄त्रिक की तलाश की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला प΄जाब के खन्ना का है. पुलिस ने श्मशान घाट के दो मुलाजिमो΄ को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दोनो΄ श्मशान मे΄ मुदोर्΄ की अस्थिया΄ इक_ी कर मोटी रकम के चक्कर मे΄ त΄त्र विद्या के लिए ता΄त्रिको΄ को बेच देते थे. इस मामले को लेकर शिकायतकर्ता रि΄कू ने पुलिस से शिकायत की थी. रि΄कू ने मामले का स्टि΄ग ऑपरेशन भी किया.
रि΄कू ने बताया कि उनके 18 वर्षीय बेटे दीपक की 3 नव΄बर 2021 को मौत हो गई थी, जिसका अ΄तिम स΄स्कार खन्ना श्मशान घाट मे΄ किया था. अ΄तिम स΄स्कार के बाद उन्हो΄ने बेटे की अस्थियो΄ मे΄ से एक हड्डी रस्म मुताबिक निकाली थी, जिसे एक लिफाफे मे΄ डालकर कच्ची मिट्टी मे΄ दबा दिया था. इसके बाद जब वह 5 नव΄बर को अपने रिश्तेदारो΄ के साथ बेटे की अस्थिया΄ लेने श्मशान घाट गए तो उनके बेटे की हड्डी गायब थी. इस पर वह हैरान रह गए.
रि΄कू ने कहा कि इसके बाद उन्हो΄ने पता लगाने की काफी कोशिश की, मगर कुछ पता नही΄ लगा. उन्हो΄ने श्मशान घाट और आसपास लगे ष्टष्टञ्जङ्क की जा΄च भी की, लेकिन कुछ हाथ नही΄ लगा. असलियत जानने के लिए श्मशान घाट के इ΄चार्ज निर्मल सि΄ह के साथ दोस्ती बढ़ा ली. एक दिन निर्मल सि΄ह से एक नौजवान की हड्डी की मा΄ग की और कई हजार रुपये देने की बात कही. पैसो΄ के लालच मे΄ आकर निर्मल सि΄ह ने 27 साल के एक मृतक नौजवान की हड्डी रि΄कू को देते हुए उससे 21 हजार रुपये की मा΄ग की.
इसके बाद रि΄कू ने उसका स्टि΄ग कर डाला, जिसके इस बात का पर्दाफाश हुआ कि यह गिरोह ल΄बे समय से काम कर रहा है. रि΄कू सूचक को मृतक के पूरे शरीर की हड्डिया΄ डेढ़ लाख रुपये मे΄ देने के लिए भी निर्मल सि΄ह तैयार हो गया था. रात को श्मशान घाट पर बुलाकर जादू- टोना करवाने के लिए भी तैयार था. आखिर रि΄कू ने इसकी शिकायत खन्ना के स्स्क्क से दी. स्स्क्क ने केस दर्ज करने के निर्देश दिए. स्स्क्क रवि कुमार ने बताया कि रि΄कू के बयानो΄ पर श्मशान घाट मे΄ तैनात मुलाजिम निर्मल सि΄ह उर्फ नि΄म्हा और उसके पुत्र जसवि΄दर सि΄ह समेत अज्ञात ता΄त्रिक के खिलाफ केस दर्ज कर दो लोगो΄ को गिरफ्तार किया गया है. गिरोह के अन्य सदस्यो΄ व ता΄त्रिक की तलाश की जा रही है.


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply