सूरजपुर 03 जून 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध प्रतिदिन लगातार पुलिस के द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना सूरजपुर की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर मानपुर में घेराबंदी कर वहीं के मकबूल हुसैन पिता महमूद हुसैन उम्र 63 वर्ष को पकड़ा जिसके कब्जे से 900 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत करीब 18 हजार रूपये एवं गांजा बिक्री का नगदी रकम 4700 रूपये जप्त कर धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
