च΄पावत@उाराख΄ड के च΄पावत उपचुनाव मे΄ सीएम धामी की ऐतिहासिक जीत

Share

का΄ग्रेस की जमानत जत, 54 हजार 121 वोटो΄ से जीते
च΄पावत, 03 जून 2022।
उाराख΄ड के च΄पावत उपचुनाव मे΄ सीएम धामी ने 54 हजार से अधिक वोट पाकर जीत हासिल किया है। सीएम धामी की रिकॉर्ड मतो΄ से जीत के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओ΄ ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। वही΄ का΄΄ग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 3607 वोट मिले। पहली बार का΄΄ग्रेस की जमानत जत हुई। पहले दौर मे΄ करीब 3650 वोटो΄ से आगे चल रहे धामी लगातार बढ़त बनाए रखा। 13ह्लद्धराउ΄ड की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी सीएम धामी की जीत का ऐलान कर दिया गया। उपचुनाव मे΄ सीएम धामी के अलावा का΄ग्रेस की निर्मला गहतोड़ी, सपा समर्थित प्रत्याशी ललित मोहन भट्ट और निर्दलीय हिमा΄शु गडक़ोटी मैदान मे΄ थे।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply