रामानुजगंज@प्रेस वार्ता में राज्यसभा सांसद गिनाई केंद्र सरकार की उपलब्धियां

Share

राज्य सरकार के कुप्रबंधन के कारण समितियों में यूरिया डीएपी खाद उपलब्ध नही- रामविचार नेताम

रामानुजगंज 03 जून 2022 (घटती घटना) भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व मे भाजपा नीत केंद्र सरकार के शानदार आठ वर्ष पूरे होने पर आयोजित प्रेसवार्ता में सांसद रामविचार नेताम ने केन्द्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई|श्री सिंहदेव ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार सेवा सुशासन व गरीब कल्याण के मूलमंत्र से चल रही है| केन्द्र सरकार कोरोना के वैश्विक महामारी काल में भी सेवा कार्य मे सतत् लगी रही |वहीं छत्तीसगढ़ के परिपेक्ष्य मे स्पष्ट रूप से कहा कि आज केन्द्र सरकार ने राज्यांश 32% से 42℅कर राज्य सरकारों को मजबूत करने का काम किया है| आज छत्तीसगढ़ में नेशनल हाइवे पर बड़े पैमाने पर काम प्रगति पर हैं तथा पिछले दिनो केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के छत्तीसगढ़ प्रवास में नौ हजार 200 चालीस करोड़ के कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया |श्री नेताम ने आरोप लगाया कि प्रदेश की भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ की जनता के साथ धोखा कर रही है आज प्रदेश में पिछले तीन वर्षों में प्रधानमंत्री आवास योजना के 16  लाख मकान राज्य सरकार के राज्यांश के अभाव में लेप्स होने से  गरीब परिवार के पक्के मकान का सपना अधूरा रह गया |उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन योजना से प्रदेश मे केन्द्र सरकार ने 15 हजार करोड़ की राशि स्वीकृत हुई थी लेकिन   सरकार की लेट लतीफी व अदूरदर्शिता के कारण हर घर नल जल के काम मे छत्तीसगढ़ अंतिम पायदान पर है इससे छत्तीसगढ़ प्रदेश को 33सौ करोड़ का नुकसान हो रहा है |श्री नेताम ने आरोप लगाया कि आज आयुष्मान योजना प्रदेश में दम तोड़ रही है जबकि इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री ने दंतेवाड़ा से किया था |उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कुप्रबंधन के कारण समितियों में यूरिया डीएपी उपलब्ध नही रहता जबकि खुले बाजार में व्यापारी यूरिया की बिक्री कर रहे होते हैं|केन्द्र सरकार ने चिकित्सा के क्षेत्र मे 08 वर्षों मे  उल्लेखनीय कार्य हुए हैं |इन वर्षों में देश में  15 नए एम्स की स्वीकृति प्राप्त हुई है तथा 12 लाख से ज्यादा चिकित्सक विभिन्न मेडिकल कालेजों से प्रशिक्षित होकर निकले हैं |कोविड के खिलाफ लड़ाई मे देश का मेडिकल सेक्टर मजबूती से खडा रहा तथा देश के वैज्ञानिकों के प्रयास से कोरोना टीका का आविष्कार करने मे सफल रहे |आज दुनिया मे सबसे ज्यादा कोविड टीकाकरण भारत मे किया गया है |उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने किसानों को सशक्त बनाने व कृषि को लाभ का काम बनाने के लिए कृषि बजट में 38%की बढोतरी की है |केंद्र सरकार ने पिछले आठ सालों में तीन लाख 25हजार किमी सडक निर्माण की स्वीकृति दी है |पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए श्री नेताम ने कहा कि नई रेल लाइन व अंबिकापुर- नई दिल्ली ट्रेन की सौगात जल्द मिलने वाली है |


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply