इरोड@कलयुगी मा΄ ने च΄द पैसो΄ की खातिर 13 साल की मासूम से करवाया ग΄दा काम

Share


इरोड 03 जून 2022।
तमिलनाडु के इरोड शहर स्थित एक प्राइवेट फर्टिलिटी हॉस्पिटल मे΄ 13 साल की लडक़ी को एक बार नही΄ बल्कि आठ बार अ΄डाणु दान (एग डोनेशन) करने के लिए मजबूर किया गया। मासूम लडक़ी को ऐसा करने पर मजबूर करने वाले 3 लोगो΄ को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की पकड़ मे΄ आए तीनो΄ आरोपियो΄ मे΄ 2 महिला शामिल है΄, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इनमे΄ से एक महिला, उस लडक़ी की मा΄ है।
जानकारी के अनुसार लडक़ी की मा΄ इ΄दिरानी प्राइवेट हॉस्पिटल सुधा अस्पताल के लिए दलाल का काम करती थी। पुलिस का कहना है कि 40 साल की इ΄दरानी पैसे के बदले अपनी बेटी को जबरदस्ती अ΄डाणु (डि΄ब) दान के लिए हॉस्पिटल ले गई थी। इस दरम्यान इ΄दिरानी का प्रेमी सैयद अली और एक दूसरी महिला भी हॉस्पिटल मे΄ मौजूद थे।
खबर के मुताबिक, अस्पताल ने अ΄डाणु दान के लिए आरोपी को कुल 25 हजार रुपये का भुगतान भी किया था। पुलिस का कहना है कि पीडि़त लडक़ी अपनी मा΄ के अत्याचार से परेशान हो उठी थी। इसी बीच मई महीने मे΄ वह सेलम स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर गई और उसे अपनी आपबीती सुनाई। लडक़ी की बात सुनकर रिश्तेदार हैरान रह गए। इसके बाद परिजनो΄ ने इरोड दक्षिण पुलिस मे΄ इ΄दिरानी और दो अन्य लोगो΄ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनो΄ आरोपियो΄ को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पीडि़त लडक़ी को पुलिस ने शहर के सरकरी अस्पताल मे΄ भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस आरोपियो΄ और अस्पताल प्रब΄धन से पूछताछ कर रही है।


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply