अम्बिकापुर, 03 जून 2022(घटती-घटना) । सरगुजा पुलिस को शहर के कुख्यात अपराधी आदित्य यादव उर्फ लल्ला यादव व उसके साथी को पकडऩे में सफलता मिली है। इस पर शहर के थानों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2021 में अलग-अलग मामलो में आरोपी आदित्य यादव उर्फ लल्ला यादव के विरूद्ध अपराध पंजिबद्ध कर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। चौकी मणिपुर में धारा 147, 148, 149, 294, 506, 325, 394, 120 बी भादवि में आरोपी घटना दिनांक के बाद से फरार था। पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता द्वारा अपराधिक प्रकरणों में शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला तथा नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के मार्गदर्शन में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना कोतवाली अम्बिकापुर एवं चौकी मणिपुर की संयुक्त टीम बनाकर मामले के आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। साइबर सेल की मदद से 3 जून को आरोपी आदित्य यादव उर्फ लल्ला यादव व उसके साथी राहुल सिंह के घेराबंदी कर गिरफ्तारी की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी अम्बिकापुर भारद्वाज सिंह, उप निरी. सरफराज फिरदोसी, प्रआर. विपिन तिवारी, पन्ना लाल, आर अतुल शर्मा, इमतियाज, अतुल सिंह, समिनुल फिरदोसी, चंचलेश सोनवानी, सुरेश गुप्ता, हरि सोरी, जितेन्द्र भगत सायवर सेल से सुयस पैकरा एवं जितेश साहू सक्रिय रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …