नई दिल्ली@सुप्रीम कोर्ट ने ओडिशा सरकार को दी राहत,जगन्नाथ म΄दिर के आसपास निर्माण कार्य को रोकने की याचिका खारिज

Share



नई दिल्ली 03 जून 2022।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को पुरी मे΄ प्रतिष्ठित श्री जगन्नाथ म΄दिर परिसर मे΄ ओडिशा सरकार द्वारा अवैध उत्खनन और निर्माण कार्य का आरोप लगाते हुए दायर दो याचिकाओ΄ को खारिज कर दिया। कोर्ट ने इसे सार्वजनिक सुविधाए΄ प्रदान करने के लिए एक आवश्यकता बताया और जनहित याचिकाकर्ताओ΄ को तुच्छ याचिकाए΄ दाखिल कर अदालत का समय बर्बाद करने के लिए फटकार लगाई। इसके अलावा शीर्ष अदालत ने याचिकाकर्ताओ΄ पर जुर्माना भी लगाया। कोर्ट ने अपने आदेश मे΄ कहा कि आज का पिलक इ΄टरेस्ट लिटिगेशन के नाम पर तमाम याचिकाए΄ दाखिल की जा रही है΄ जो कि सही नही΄ है΄।
कोर्ट ने दोनो΄ याचिकाकर्ताओ΄ अरदे΄दु कुमार दास और सुम΄ता कुमार घदेई पर एक-एक लाख का जुर्माना लगाया है। इससे पहले याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता महालक्ष्मी पावनी ने कहा कि एक स्पष्ट प्रतिब΄ध है कि निषिद्ध क्षेत्र मे΄ कोई निर्माण नही΄ हो सकता, लेकिन राज्य सरकार ने निर्माण की अनुमति तक नही΄ ली। उन्हो΄ने कहा कि राज्य सरकार ने राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (एनएमए) से अनापिा प्रमाणपत्र प्राप्त किया और निर्माण शुरू कर दिया।
पावनी ने कहा कि एनएमए वैध प्रमाण पत्र नही΄ दे सकता और यह केवल के΄द्र या राज्य सरकार से स΄ब΄धित पुरातत्व निदेशक द्वारा ही दिया जा सकता है। वही΄, ओडिशा के महाधिवक्ता अशोक कुमार पारिजा ने कहा था कि प्राचीन स्मारक और पुरातत्व स्थल एव΄ अवशेष अधिनियम के तहत प्राधिकरण एनएमए है, और ओडिशा सरकार के स΄स्कृति निदेशक को सक्षम प्राधिकारी के रूप मे΄ अधिसूचित किया गया है। उन्हो΄ने कहा कि 60 हजार लोग प्रतिदिन म΄दिर मे΄ दर्शन करने पहु΄चते है΄, जिनके लिए अधिक शौचालयो΄ की आवश्यकता है।
पारिजा ने कहा, ‘मामले मे΄ न्याय मित्र ने इस बात का उल्लेख किया था कि अधिक शौचालयो΄ की जरूरत है तथा अदालत ने इस स΄ब΄ध मे΄ निर्देश जारी किए थे।’ बता दे΄ कि शीर्ष अदालत म΄दिर मे΄ ओडिशा सरकार द्वारा अवैध उत्खनन और निर्माण किए जाने के आरोपो΄ वाली अधेर्΄दु कुमार दास और अन्य की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। याचिका मे΄ कहा गया है कि राज्य की एजे΄सिया΄ ??प्राचीन स्मारक और पुरातत्व स्थल एव΄ अवशेष अधिनियम, 1958 की धारा 20 ए का घोर उल्ल΄घन कर रही है΄। इसमे΄ आरोप लगाया गया कि ओडिशा सरकार अनधिकृत निर्माण कार्य कर रही है जो प्राचीन म΄दिर की स΄रचना के लिए एक ग΄भीर खतरा है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply