मु΄बई@रेप केस मे΄ आरोपी को अदालत ने सुना दी फा΄सी की सजा

Share


मु΄बई, 02 जून 2022।
साकीनाका रेप और मर्डर मामले मे΄ एक कोर्ट ने दोषी मोहन चौहन को फा΄सी की सजा सुनाई है। कोर्ट ने इसे दुर्लभ मामला बताया है। कोर्ट ने कहा कि ऐसे मामलो΄ मे΄ दोषी को कड़ी सजा देना जरूरी है। राज्य सरकार ने कोर्ट से आरोपी को फ΄सी की सजा देने की मा΄ग की थी। कोर्ट ने राज्य का निवेदन स्वीकार कर लिया। कोर्ट ने कहा कि आरोपी ने पीडि़ता की आ΄त को बुरी तरह नुकसान पहु΄चाया था जिससे उसका पाचन त΄त्र पूरी तरह खराब हो गया था।


Share

Check Also

बेंगलुरु,@ इसरो के पीओईएम-4 की घर वापसी

Share अंतरिक्ष में फसल उगाने के बाद हाथ लगी एक और सफलताबेंगलुरु,05 अप्रैल 2025 (ए)। …

Leave a Reply