Breaking News

सूरजपुर@प्रतापपुर पुलिस ने 6 गुम इंसानों को उत्तरप्रदेश,मध्यप्रदेश से किया दस्तयाब

Share

सूरजपुर 02 जून 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने पुलिस अधिकारियों की मीटिंग लेकर उन्हें गुमे हुए नाबालिक बच्चों एवं वयस्क व्यक्तियों का रिपोर्ट प्राप्त होने पर तत्काल अपराध व गुम इंसान दर्ज करने के निर्देश दिये थे। गुमे हुए व्यक्तियों के मामले में यह सोचना चाहिए कि गुमा हुआ व्यक्ति उनके अपने ही परिवार का है। जब अपने परिवार का व्यक्ति गुम जाए तो हमारे मन में जिस तरह की पीड़ा और व्याकुलता उत्पन्न होती है उसी पीड़ा का अनुभव कर गुम हुए व्यक्तियों का तलाश गंभीरतापूर्वक किया जाए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों के परिणाम स्वरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रतापपुर की पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक खोजबीन की गई और तकनीकी मदद व सूझबूझ का परिचय देते हुए पसगवां लखीपुर उत्तरप्रदेश, लालपुर बलौदाबाजार, राजगढ़ मध्यप्रदेश, अम्बिकापुर, बलरामपुर से कुल 06 गुम इंसानों की तलाश कर परिजनों को सुपुर्द किया गया है। सूरजपुर पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही से जहां एक तरफ गुमे हुए व्यक्तियों को सकुशल वापसी से उनके जीवन को सुरक्षित बचाया जा सका है, वहीं दूसरी ओर परिजनों के चेहरे पर खुशी लौट आयी है। सूरजपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा और गुम इंसान के मामलों में शत-प्रतिशत बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर के अलावा प्रधान आरक्षक महेन्द्र पटेल, मनोज केरकेट्टा, लखेश साहू, रामाधीन श्यामले, भागवत दयाल सक्रिय रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!