कोरबा@मोदी सरकार के स्वर्णिम आठ वर्ष,सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण मूलमंत्र

Share

कोरबा 02 जून 2022 (घटती-घटना)। प्रेस क्लब में लोकसभा सांसद अरुण साव ने प्रेस वार्ता आयोजित कर केंद्र सरकार के उपलब्धियों से अवगत कराया उन्होंने कहां, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने शानदार, ऐतिहासिक 8 वर्ष पूरे किये । इस आठ वर्ष की स्वर्णिम यात्रा को कम शब्दों में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण का वर्ष कहा जा सकता है। मोदी जी के नेतृत्व में युग परिवर्तनकारी यात्रा है ,जो अहर्निश जारी है। कोरोना के इस वैश्विक संकट में देश के सभी नागरिकों के लिए विश्व प्रसिद्ध टीके के दोनों डोज मुफ्त देने की सेवा से लेकर समूचे देश के पीड़ितों तक चिकित्सा एवं अन्य तमाम राहत सामग्री की सेवा दि है । जिस प्रधानमंत्री ने अपना पदनाम ही, प्रधान सेवक रख लिया हो, उसके संवेदनशील नेतृत्व में केंद्रीय सत्ता और संगठन को सेवा का पर्याय ही बना दिया गया है
आज लगभग समूचा देश दंगामुक्त हो गया है। साम्प्रदायिक और तुष्टिकरण की राजनीति को विराम लगा है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत की एकता और अखंडता जितनी आज मज़बूत है, वैसा पहले कभी नहीं रही। अनेक वैश्विक संगठनों ने मोदी जी को विश्व के सर्वश्रेष्ठ नेता का खिताब दिया है,जो हम सबके लिए गर्व की बात है।


Share

Check Also

कोरिया@महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य रैली

Share कोरिया,10 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर …

Leave a Reply