बैकुण्ठपुर@विधायक जी विधानसभा क्षेत्र में विकास हो रहा है सडक़ बन रही हैं पर एक नाली नहीं बना पा रहे:आनंद शर्मा

Share


4 साल पहले नाली निर्माण कराने की घोषणा के बाद भी नहीं बनी नाली


-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 02 जून 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के विधायक नंबर 1 लगातार यह दावा कर रहे हैं की क्षेत्र में विकास को तेजी से हो रहा है पर इस दावे के बीच कुछ आरोप भी उनके ऊपर लग रहे हैं जहां सडक़ निर्माण को लेकर विधायक जी की हर तरफ वाहवाही हो रही है और यह वाहवाही उनके सारथी कर रहे हैं पर इस बीच आरोप लगाने वाले भी पीछे नहीं जहां करोड़ों की सडक़ें बन जा रही है पर एक 4 साल पहले घोषणा की गई लाखों की नाली का निर्माण स्थानीय विधायक नहीं करा पा रहे हैं आखिर क्या है वजह?
आनंद शर्मा आम नागरिक ग्राम चनवारी डॉड मनेंद्रगढ़ का आरोप है कि मेरी एवं ग्राम वासियों की शिकायत है हमारे माननीय विधायक गुलाब कमरों जी ने चुनाव के पहले वादा किया था यह नाली मैं बनवा दूंगा लेकिन इस समय ग्रामवासी अगर उनसे मिलना चाहते हैं या फोन लगाते हैं फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं चुनाव के समय तो बड़े-बड़े वादे किए थे की मैं नाली बनवा दूंगा आज पूरे 4 साल होने को है विधायक जी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं बड़े अफसोस के साथ और बड़े दुख के साथ यह कहना पड़ रहा है कहीं भी भूमि पूजन करा कर फोटो खिंचा रहे हैं कहीं घोषणाएं कर के मीडिया के माध्यम से बता रहे हैं जनहित का जो काम है उस पर ध्यान क्यों नहीं दे रहे हैं? अगर हम उनसे किए हुए वादे को याद दिला रहे हैं तो क्या गलत कर रहे हैं? मैं प्रेस मीडिया के माध्यम से माननीय गुलाब कमरों जी तक यह बात पहुंचा रहा हूं की ग्राम पंचायत चनवारीडान्ड नाले का निर्माण अपने कहे हुए वादे से पूरा कीजिए।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply