अम्बिकापुर@फर्जी मोबाइल नम्बरों से आए एसएमएस से बिजली उपभोक्ता रहें सतर्क

Share


कनेक्शन काटे जाने का संदेश भेजकर उपभोक्ताओं को कर रहे भ्रमित


अम्बिकापुर,02 जून 2022 (घटती-घटना)।. सीएसपीडीसीएल के कार्यपालक निदेशक ने बताया है कि आज कल सायबर ठगों द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को मोबाइल पर फेक एसएमएस भेजे जा रहे है जिसमे फर्जी मोबाइल नम्बरां से बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन काटे जाने का संदेश लिखा होता है। बिजली उपभोक्ताओं को इन सायबर ठगों से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि सायबर ठग द्वारा उपभोक्ताओं को 10 अंको के फर्जी मोबाइल नम्बर से संपर्क करने कहा जाता है। इन नंबरों पर फोन करने पर सायबर ठग बिजली कनेक्शन कटने के झांसा देते हैं। सायबर ठग उपभोक्ता नंबर के बजाय उपभोक्ता का मोबाइल नंबर मांगते है और भुगतान संबंधी जानकारी देने की बात कहते है। इसके साथ ही कई एप या लिंक को डाउनलोड करने कहते है जिससे उपभोक्ता ठगी के शिकार हो सकते है।उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी अपने उपभोक्ताओं को 10 अंको के मोबाइल नंबर पर कोई मेसेज नहीं भेजता और न ही 10 अंको के मोबाइल नंबर पर किसी तरह के भुगतान स्वीकार किया जाता है। मोर बिजली एप के अलावा किसी अन्य एप या लिंक को डाउन लोड करने भी नहीं कहा जाता। सीएसपीडीसीएल द्वारा भेजे जाने वाले अधिकतर एसएमएस सीएसपीडीसीएल सेंडर आईडी के साथ भेजे जाते हैं। किसी प्रकार की संदेह का समाधान हेतु टोल फ्री नंबर 1912 पर सम्पर्क कर सकते हैं।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply