अम्बिकापुर,02 जून 2022(घटती-घटना)।पेड़ बचाओ-हसदेव बचाओ…संघर्ष समिति के बैनर तले आज घड़ी चौक से लेकर महामाया चौक महामाया चौक से थाना चौक और महामाया चौक से जयस्तंभ चौक तक मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया,जिसमें बड़ी संख्या में दुकानदारों,व्यवसायियों ने आम जनों ने खुलकर भाग लिया । इस अवसर पर घड़ी चौक से जो मानव श्रृंखला की कड़ी जुड़ती गई वह जुड़ते-जुड़ते पूरे महामाया चौक तक लंबी चेन बनते हुए जय स्तंभ चौक से श्रीधर गुरुनानक चौक तक बहुत विशाल लग रही थी। नगरवासियों ने पेड़ बचाने को लेकर अपना भरपूर समर्थन सौंपा ।
