अम्बिकापुर@तीन महीने से इलाजरत पहाड़ी कोरवा की मौत

Share


अम्बिकापुर,02 जून 2022(घटती-घटना)।. लगभग तीन महीने से भर्ती पहाड़ी कोरवा मरीज की मौत गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गई। वह खून की कमी सहित कई बीमारी से पीडि़त था। मृतक का कोई परिजन अस्पताल में नहीं रहने के कारण शव मरच्यूरी में रखवा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार वीरवल कोरवा उम्र 45 वर्ष जशपुर जिले के ग्राम रकेरा का रहने वाला था। खून की कमी व अन्य बीमारी से पीडि़त होने पर परिजन उसे इलाज के लिए 26 फरवरी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया थे। इसके बाद परिजन उसे अस्पताल में ही छोडक़र भाग गए। यहां लगभग तीन महीने से इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह वीरवल की मौत हो गई। वहीं परिजन के इंतजार में शव को अस्पताल के मरच्यूरी में रखवा दिया गया है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply