अम्बिकापुर@आरक्षक का एटीएम कार्ड बदल कर 75 हजार रुपए का आहरण

Share

अम्बिकापुर,02 जून 2022 (घटती-घटना)।. बतौली बस स्टैंड के पास 27 मई को एटीएम से रुपए निकालने के दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा आरक्षक का एटीएम कार्ड बदल कर 75 हजार रुपए आहरण कर लिया गया। आरक्षक ने इसकी रिपोर्ट बतौली थाने में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सुदेश्वर साय पैकरा जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मैनी का रहने वाला है। वह जशपुर में छत्तीसगढ़ सुरक्षा बल में आरक्षक के पद पर कार्यरत है। 27 मई की शाम को करीब 7.30 बजे बतौली स्थित बस स्टैंड में एटीएम से रुपए निकाल रहा था। वहां एक अज्ञात व्यक्ति पहले से मौजूद था। धोखे से आरक्षक का एटीएम कार्ड बदल लिया। इसके बाद आरक्षक के खाते से कुल 10 बार में एटीएम कार्ड द्वारा 75 हजार रुपए अनाधिकृत रूप से आहरण कर लिया गया। आरक्षक ने इसकी रिपोर्ट बतौली थाना में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


Share

Check Also

एमसीबी,@मतगणना के दौरान बैलेट बॉक्स लूटने की कोशिश,चुनाव कर्मियों से किया गया मारपीट

Share पुलिस ने आरोपियों पर किया मामला दर्जएमसीबी,20 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के विकासखंड …

Leave a Reply