अम्बिकापुर,02 जून 2022(घटती-घटना)। सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 31 मई की रात को एक महिला पूरे परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने गई थी। वापस आने के बाद सभी अपने-अपने कमरे में सो गए। दूसरे दिन सुबह जब पैसे की जरूरत पडऩे पर अलमारी खोला गया तो अलमारी में रखे 60 हजार रुपए नगद व सोने-चांदी का जेवरात नहीं थे। कुल चोरी 3 लाख 30 हजार रुपए की बताई जा रही है। पीडि़ता के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। महिला ने इसकी रिपोर्ट सीतापुर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार किरण गुप्ता पति सुरेश प्रसाद गुप्ता उम्र 50 वर्ष निवासी सुंदरनगर थाना सीतापुर की रहने वाली है। 31 मई की रात को घर में ताला बंद कर परिवार के सभी सदस्य शादी में शामिल होने ग्राम हटरी गए थे। रात करीब 2.30 बजे शादी से शामिल होकर घर वापस लौटे। घर के बाहर का ताला खाल कर घर के अदंर गए और सभी सो गए। सुबह जब रुपए की आवश्यकता होने पर अलमारी को खोलकर देख तो अलमारी के अंदर रखे सोने का दो चेन, दो अंगूठी, दो सेट कान का सामान व नगदी 60 हजार रुपए नहीं था। बताया जा रहा है कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर में घुसकर बिस्तर के नीचे से अलमारी का चाभी निकाल कर सोने-चांदी के जेवरात सहित 60 हजार रुपए नगद कुल 3 लाख 30 हजार रुपए की चोरी कर ले गया। किरण गुप्ता ने इसकी रिपोर्ट सीतापुर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 357, 480 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Check Also
कोरिया,@छोटे कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करके क्या बड़े अधिकारियों को बचाया जा रहा,वनपाल एवं वनरक्षक हुआ निलंबित?
Share जब राष्ट्रीय पशु के मौत पर लापरवाही की आ रही थी बू, फिर भी …