अम्बिकापुर,02 जून 2022 (घटती-घटना)। रायपुर में राजभवन के दरबार हॉल में एक निजी नर्सिंग इंस्टीट्यूट की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम पहली बार ऐसा हुआ कि नर्सिंग टीचर्स व डायरेक्टर्स को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया। कई नर्सिंग संचालकों ने बताया की जीवन में यह पहला मौका रहा जब हमारा सम्मान हुआ। कार्यक्रम में कुल 40 नर्सिंग शिक्षकों और 14 नर्सिंग संचालकों का सम्मान हुआ। जिसमे अम्बिकापुर से मांडवी तिवारी, सुधा किरण दान, अनिता श्रीवास्तव, मंजुलिका नॉक्स, बिलासपुर से अर्चना खलखो, संध्या नथानियल, रायपुर से वंदना चंदसो कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल अनुसुइया उइके थीं। विशेष अतिथि मेयर एजाज ढेबर, स्वास्थ्य सचिव सीआर प्रसन्ना, संचालक संचालनालय चिकित्सा शिक्षा डॉ. विष्णु दत्त थे।
Check Also
जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप
Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …