अम्बिकापुर@मानव तस्करी,मजदूर और किसानों की समस्या पर बनी फिल्म अन्य में नजर आएगा छत्तीसगढ़ का दीपक 10 जून को पर्दे पर आएगी फिल्म

Share

अम्बिकापुर,02 जून 2022 (घटती-घटना)। मानव तस्करी, मज़दूरों की समस्या के साथ किसानों के समस्या पर बनी फिल्म अन्य जल्द ही पहले पर्दे पर रिलीज़ होने वाली है. जिसका ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. फिल्म अगले महीने 10 जून को रिलीज़ होगी. इस फिल्म में खास बात है कि फिल्म में एक्टर, कास्टिंग डायरेक्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर का रहने वाला एक नवयुवक भी नजऱ आएगा. जो वास्तविक जीवन में बहुत ही सामान्य घर का रहने वाला है. और लंबे समय से मायानगरी मुंबई में स्ट्रगल कर रहा था..
छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर के रहने वाले दीपक पाण्डेय का परिवार आज भी अम्बिकापुर के नवापारा में एक छप्पर वाले घर में रहता है. काफ़ी संघर्ष वाले सामान्य घर के दीपक परिवार की स्थिति देखकर पहले दिल्ली के एक एनजीओ में काम करते थे. लेकिन स्वभाव में एक्टिंग की कला और फ़िल्मों की ओर बढ़ते रुझान ने उनको संघर्ष करने के लिए मुंबई पहुँचा दिया. जिसके बाद उनकी जान पहचान वहाँ के कुछ डायरेक्टर से हुई. फिर उनकी प्रतिभा को देखकर दीपक पाण्डेय को अन्य फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर, कास्टिंग डायरेक्टर और एक्टर का काम मिला. इस पूरी फिल्म में दीपक नजऱ आएगें. साथ ही फिल्म के तीन गानों में दीपक पाण्डेय अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरेंगे. फिल्म में ये दिखाया गया है कि अगर पॉलिटिकल सिस्टम और मीडिया ईमानदारी से काम करे. तो फिर मानव तस्करी, मज़दूरों की समस्या और किसानों की समस्या जड़ से समाप्त हो सकती है.
2 घंटे 17 मिनट की इस फिल्म की ज़्यादातर सूटिंग दिल्ली एनसीआर में हुई है. और सवा दो घंटे की इस फ़िल्म में 6 गाने होगें. फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ के बाद ये फिल्म देश के 350 सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज़ होगी. इनमें 200 हिंदी सिनेमाघरों में हिंदी भाषा में रिलीज़ होगी. तो वहीं मराठी भाषा में ये फ़िल्म महाराष्ट्र और अन्य स्थानों के 150 सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. मतलब छत्तीसगढ़ के दीपक पाण्डेय को आप हिंदी और मराठी दोनों वर्जन की इस फ़िल्म में देख सकते हैं. इस फ़िल्म में मुख्य कलाकार के रूप में अतुल कुलकर्णी, राइमा सेन, तेजश्री प्रधान, यशपाल शर्मा, भूषण प्रधान, क्रुतिका देव, जैसे कलाकार नजऱ आएँगें.


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply