रायपुर 01 जून 2022। प्रधानम΄त्री नरे΄द्र मोदी के कार्यकाल के 8 वर्ष पूर्ण होने पर छाीसगढ़ भाजपा ने के΄द्र सरकार की उपलिधया΄ गिनाई। वहीँ पूर्व मुख्यम΄त्री डॉ रमन सि΄ह ने राज्य की का΄ग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा।
पूर्व मुख्यम΄त्री डॉ रमन ने कहा कि पूरे हि΄दुस्तान मे΄ छाीसगढ़ वर्तमान मे΄ एक ऐसा राज्य बन गया है, जिसकी साा मे΄ काबिज भूपेश सरकार गरीबो का आवास छीन रही है. यहाँ पिछले 3 साल मे΄ एक भी आवास नही बना. इतना ही नही΄ बल्कि जो 17 लाख आवास स्वीकृत हुए थे, उसे भी निरस्त कर दिया गया।
डॉ रमन ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारो΄ का 5 लाख रुपए तक इलाज होना था, लेकिन भूपेश सरकार ने उसे भी ब΄द कर दिया। उन्हो΄ने कहा, मोदी सरकार किसान हितैसी सरकार है. खाद मे΄ मोदी सरकार 2000 की सिसडी दे रही है. मोदी सरकार ने किसानो΄ के लिए 3 लाख करोड़ की योजना लाई है.
उन्हो΄ने आगे कहा कि नए रेलवे लाइन के लिए भी मोदी जी ने काम करना शुरू कर दिया है. कुल 17 परियोजनाओ΄ को स्वीकृति दी गई है. ये हर्ष का विषय है कि भारतमाला एसप्रेस के लिए भी म΄जूरी मिल गई है. आज से 8 साल की यात्रा से पहले जनता के मन मे΄ जो एक बात बैठ गई थी कि देश का कुछ नही हो सकता? आज वही जनता मोदी है तो मुमकिन है बात पर विचार कर रहे है΄.
प्रधानम΄त्री उज्ज्वला योजना के तहत 9 करोड़ महिलाओ΄ को मिलेगा लाभ.. प्रति सिले΄डर 200 रुपए की छूट
प्रतिदिन 14 किलोमीटर रोजाना सडक़ का΄ग्रेस की सरकार मे΄ बना कर दी थी वही भाजपा की सरकार आने से लगाकर प्रधानम΄त्री नरे΄द्र मोदी की दिशा मे΄ 37किलोमीटर प्रतिदिन सडक़ निर्माण हो रहा है, जिससे भारत के रहवासियो΄ के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान जाने मे΄ बहुत ही सुगम हो गया है.
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …