कोरबा, 01 जून 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा कोरबा शहर के बैंक, एटीएम की सुरक्षा के मद्देनजर सभी बैंक मैनेजर की मीटिंग लेकर सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश देने हेतु मीटिंग आयोजित करने हेतु सर्व थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य मे थाना कोतवाली कोतवाली नगर निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव के द्वारा शहर के प्रमुख बैंक भारतीय स्टेट बैंक कोरबा, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक, जिला सहकारी एवं मर्यादित बैंक कोरबा एवं बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर की बैठक ली गई। उपरोक्त मीटिंग में सभी बैंक मैनेजर से उनके बैंक एवं एटीएम के सुरक्षा गार्ड रखने, उनका वेरिफिकेशन, शास्त्रों की जांच कराने, बैंक के सभी सीसीटीवी कैमरों की समीक्षा तथा बैंक परिसर के बाहर भी सीसीटीवी कैमरा सही एंगल में लगाने, अलार्म की जांच करने के निर्देश दिए हैं।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …