रतनपुर@पुलिस थाने मे΄ खड़ी गाडिय़ो΄ मे΄लगी आग, मौके पर पहु΄ची दमकल की टीम,मची अफरा तफरी

Share


रतनपुर, 01 जून 2022।
बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना परिसर मे΄ एक भयानक हादसा हो गया। यहा΄ परिसर के बाहर खड़ी गाड़ी मे΄ अचानक आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। आग इतना भयानक था कि आसपास की गाडिय़ो΄ को भी अपनी चपेट मे΄ ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम पहु΄ची और आग को बूझाने का प्रयास किया गया।
हाल΄कि आग किस वजह से लगी है, इसका कारण अब तक स्पष्ट नही΄ हो पाया है। इस घटना जप्त और अन्य प्रकरणो΄ मे΄ खड़ी दो पहिया वाहन जलकर खाक होने की खबर है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply