- पटना 84 के नेता अपने मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे कई महत्वपूर्ण मांग
- पटना 84 के लिए सहकारी बैंक,पूर्ण तहसील,आत्मानंद विद्यालय व नगर पंचायत की होगी मांग
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 01 जून 2022 (घटती-घटना)। मुख्यमंत्री का भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत आगमन कोरिया जिले में होना है जिसे लेकर पटना 84 में भी कार्यक्रम होना तय माना जा रहा है जिसे लेकर जनप्रतिनिधियों सहित लोगों में उम्मीद है कि मुख्यमंत्री से पटना 84 के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कराई जा सकती हैं जिसके लिए यहां के जनप्रतिनिधि अपना मांग पत्र बना लिए हैं जो मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा जिसमें सबसे पहली मांग पटना क्षेत्रवासियों की जो है वह है पटना को पूर्ण तहसील का दर्जा दिया जाए दूसरे नम्बर पर पटना ग्राम को नगर पंचायत बनाया जाए आत्मानंद विद्यालय पटना क्षेत्र में भी खोला जाए साथ ही किसानों के लिए सहकारी बैंक की शाखा पटना में दी जाए। यदि यह सभी मांगे पूरी होती हैं तो पटना 84 के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
सहकारी बैंक की मांग
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति पटना के अध्यक्ष विजय सिंह का कहना है कि पटना में सहकारी बैंक की शाखा खुलनी चाहिए, बैंक की शाखा खुलने से एक बहोत बड़े क्षेत्र के किसानों को बैकुंठपुर तक का सफर नहीं करना पड़ेगा बैंक कार्यों से और उन्हें बैकुंठपुर जाकर लंबी लाइन भी नहीं लगानी पड़ेगी। विजय सिंह का कहना है कि पटना में पटना क्षेत्र के किसानों की सुविधा को ध्यान में रखकर सहकारी बैंक की शाखा की मांग की जाएगी और मुख्यमंत्री के आगमन पर उन्हें इस हेतु आवेदन दिया जाएगा।
पूर्ण तहसील दर्जा
जिला पंचायत कोरिया उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी का कहना है कि पटना के पूर्ण तहसील की घोषणा तो हो चुकी है लेकिन अभी तक तहसील पूर्ण रुप से अस्तित्व में नहीं आया है। मुख्यमंत्री के आगमन पर पूर्ण तहसील स्थापित हो इसकी मांग की जाएगी जिससे क्षेत्रवासियों को पूर्ण तहसील की सुविधा पटना में मिल सके।
नगर पंचायत का दर्जा
जनपद सदस्य व सभापति बिहारी लाल राजवाड़े ने ग्राम पटना को नगर पंचायत बनाये जाने की मांग करने की बात कहते हुए कहा है कि पटना ग्राम को अब नगर पंचायत का दर्जा दे दिया जाना चाहिए यह पटना ग्राम के लोगों की मुख्य मांग चली आ रही है और उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए वह मुख्यमंत्री से मांग करेंगे।
आत्मानंद विद्यालय की शाखा की मांग
वरिष्ठ कांग्रेसी योगेश शुक्ला ने कहा है कि पटना क्षेत्र में भी आत्मानंद विद्यालय की सुविधा मिलनी चाहिए। पटना क्षेत्र एक वृहद क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता है और बैकुंठपुर में खुले आत्मानंद विद्यालय से पटना क्षेत्र के बच्चे लाभान्वित नहीं हो पा रहें हैं। मुख्यमंत्री के आगमन पर उम्मीद है और उनसे मांग भी की जाएगी कि पटना क्षेत्र में भी एक उत्कृष्ट आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय खुले।