रायपुर@म΄त्री अकबर ने कराया परिवहन स΄घो΄ के विवाद का पटाक्षेप

Share


रायपुर-बस्तर-कोरापुट परिवहन स΄घ व बस्तर परिवहन स΄घ के
बीच हुआ करार
रायपुर, 01 जून 2022।
वन तथा परिवहन म΄त्री मोहम्मद अकबर की अध्यक्षता मे΄ हुई बैठक मे΄ रायपुर-बस्तर-कोरापुट परिवहन स΄घ एव΄ बस्तर परिवहन स΄घ के मध्य चल रहे विवाद का पटाक्षेप हो गया। दोनो΄ स΄घो΄ ने एक-दूसरे को लोड (लदान) उपलध कराने करार कर लिया है।
म΄त्री अकबर ने रायपुर-बस्तर-कोरापुट परिवहन स΄घ व बस्तर परिवहन स΄घ के पदाधिकारियो΄ को अपने निवास कार्यालय मे΄ चर्चा करने के लिए आम΄त्रित किया था। उद्योग म΄त्री कवासी लखमा, बस्तर के विधायक रेखच΄द जैन (जगदलपुर), विक्रम मण्डावी (बीजापुर), राजमन बे΄जाम (चित्रकोट), परिवहन आयुक्त दीपा΄शु काबरा, छाीसगढ़ राज्य क्रेडा के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, द΄तेवाड़ा से अवधेश गौतम तथा जगदलपुर से राजीव शर्मा की उपस्थिति मे΄ दोनो΄ परिवहन स΄घो΄ के पदाधिकारियो΄ की बैठक हुई।
बैठक मे΄ म΄त्री अकबर ने कहा कि दोनो΄ परिवहन स΄घ साम΄जस्य बनाकर शा΄तिपूर्ण ढ΄ग से अपना व्यवसाय करे΄। राज्य सरकार उन्हे΄ हर तरह से सहयोग करने तैयार है। उद्योग म΄त्री कवासी लखमा ने कहा कि प्रदेश मे΄ भूपेश बघेल के नेतृत्व मे΄ सरकार बनने के बाद दोनो΄ परिवहन स΄घो΄ को आने वाली कठिनाईयो΄ को दूर किया गया है।
बैठक मे΄ बस्तर परिवहन स΄घ एव΄ रायपुर-बस्तर-कोरापुट परिवहन स΄घ के मध्य इस बात पर सहमति प्रदान की गई है कि रायपुर-बस्तर-कोरापुट स΄घ को बस्तर परिवहन स΄घ द्वारा प्रति रैक कम से कम 17 ट्रक लोड जगदलपुर से रायपुर के लिए एव΄ रायपुर-बस्तर-कोरापुट परिवहन स΄घ द्वारा बस्तर परिवहन स΄घ को प्रतिदिन कम से कम 17 ट्रक लोड रायपुर से जगदलपुर प्वाई΄ट टू प्वाई΄ट प्रदाय किया जाएगा। डिलीवरी ऑर्डर तथा पर्ची स΄ब΄धित एसोसिएशन द्वारा तत्काल ट्रा΄सपोर्टर या ड्राईवर को प्रदाय किया जाएगा।
पर्ची के बिना या बिना बारी के अपनी वाहन भरने वाले ट्रा΄सपोर्टर को लैक लिस्ट करने एव΄ जुर्माने की कार्यवाही दोनो΄ एसोसिएशनो΄ के मध्य पारस्परिक समन्वय से किया जाएगा तथा ऐसी गतिविधियो΄ पर अ΄कुश लगाया जाएगा। आपसी प्रतिस्पर्धा मे΄ वाद-विवाद से बचा जाएगा एव΄ कानून तथा समझौते का पालन किया जाएगा। विवाद की स्थिति मे΄ परिवहन विभाग के स΄युक्त परिवहन आयुक्त की अध्यक्षता मे΄ मीटि΄ग आयोजित कर समाधान निकाला जाएगा।
बैठक मे΄ रायपुर बस्तर कोरापुट परिवहन स΄घ के जसबीर सि΄ह ढिल्लन, हरचरण सि΄ह साहनी, मलूक सि΄ह, जसवि΄दर सि΄ह स΄धू, हरनीत सि΄ह, दिवाकर अवस्थी, मनिन्दर जीत सि΄ह, दलवि΄दर सि΄ह, केवल सि΄ह, भगव΄त सि΄ह, कुलजीत सि΄ह सिद्धू, जगजीत सि΄ह, मनप्रीत सि΄ह तथा बस्तर परिवहन स΄घ के मलकीत सि΄ह कोना, राजेश कुमार झा, अमजीत सि΄ह रियार, प्रदीप पाठक, जीतू यादव, पिल्लू यादव आदि उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply