बैकुण्ठपुर@छत्तीसगढ़ के विधायक नम्बर अपने विधानसभा में पहुँच मार्गों को लेकर हैं सक्रिय

Share

  • विधायक नम्बर 1 का विचार विधानसभा में सभी क्षेत्रों में हो पहुंच मार्ग
  • विधानसभा का कोई क्षेत्र पहुंचविहीन ना हो यह सोच लेकर काम कर रहे विधायक नम्बर एक।
  • हर क्षेत्र तक खुद पहुंच सकूं यह है प्रयास तभी होगा विकास:विधायक गुलाब कमरों
  • मैं सबसे कठिन व सुगम पथों से दूर क्षेत्र के लोगों का प्रतिनिधि,मुझे अपने क्षेत्र का विकास करना है:गुलाब कमरों।
  • विधानसभा क्षेत्र में कोई भी मार्ग न हो पहुंचविहीन यही लक्ष्य,विधायक।
  • जिन मार्गों पर कभी मोटरसाइकिल चलना मुश्किल होता था अब मार्गो पर कारें दौड़ सकती है,विधायक।
  • विधायक कमरों इन दिनों जमीन पर बैठकर लोगो की फरियाद सुन रहे हैं और उनकी समस्याओं को दूर करने की घोषणा भी कर रहे हैं।
  • राज्य सीमा से लगे वनांचलों में बदलाव एवं विकास की तस्वीर विधायक के सारथी दिखा रहे हैं।

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 01 जून 2022 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के तीनों विधानसभा के विधायक वैसे तो आलोचकों के निशाने पर रहते हैं और वह इसलिए रहते हैं क्योंकि वह कुछ ऐसा कर जाते हैं जो उन्हीं के लिए ही फजीहत बन जाता है ऐसा इनके साथ इसलिए होता है क्योंकि इनके सिपहसालार या यह कहें सारथी अच्छे नहीं हैं, विधानसभा क्रमांक 2 व 3 के विधायक एक नंबर विधायक से ज्यादा पढ़े लिखे और शिक्षित हैं पर जनप्रतिनिधि होते हुए लोगों के लिए क्या करना है इसमें सबसे ज्यादा आगे विधायक नंबर 1 हैं इसकी वजह यह बताई जाती है कि वह जमीनी स्तर के नेता हैं और काफी परिश्रम के बाद उन्हें विधायकी अपने परिश्रम के बलबूते मिली है जिसका वह मूल्य समझते हैं, यही वजह है कि वह लोगों को जमीनी स्तर पर जोड़ते हैं और लोगों से जनसरोकार रखते हैं, जिस विधानसभा के वह विधायक हैं वह विधानसभा भौगोलिक परिस्थितियों के हिसाब से दौरों के लिए कठिन विधानसभा है फिर भी वह उस भौगोलिक परिस्थितियों को सुधारने के लिए प्रयासरत हैं और उनका प्रयास लगातार दिखता भी है, सबसे पहले हम बात करें तो उन सडक़ों की जो जनप्रतिनिधियों को आम लोगों तक नहीं पहुंचने देते थे विधानसभा क्रमांक 1 में जनप्रतिनिधि मतदाताओं से मिलना तो चाहते थे पर उस मत के लिए खुद बड़ी मुश्किल से पहुंच पाते थे विधानसभा क्रमांक 1 में आज उन तक पहुंचने में दिक्कत ना हो इसलिए विधायक नंबर 1 लगातार प्रयास कर रहे हैं, सडक़ों का जाल बिछा रहे हैं ताकि उनकी गाड़ी भी उन लोगों तक पहुंच सके जिन्होंने उन्हें अपना मत देकर विजयी बनाया है, वह क्षेत्र के लोगों के ऋणी है ऐसा वह मानते हैं जिसे चुकाने के लिए सिर्फ उन क्षेत्रों को विकसित करना चाहते हैं जो किसी भी सुविधाओं के लिए मोहताज ना रहें, इस ओर उनका ध्यान भी है यदि सबसे अधिक विकास के लिए पैसा आ रहे है तो वह इन्हीं के विधानसभा में आ रहें हैं और निर्माण व विकास हो रहे हैं चाहे सडक़ को गांव से जोड़ना हो या बिजली पहुंचाने हो या फिर स्वास्थ्य सुविधा लोगों तक पहुंच सके इसके लिए एंबुलेंस पहुंच सके इन सभी चीजों पर विधायक की सजगता साफ समझ मे आती है, अपने निधि का भी सार्थक अपयोग कर रहे है विधायक नम्बर एक गुलाब कमरों।
विधायक के सारथी दिखा रहे विकास की तस्वीर
विधायक के सारथीयों के दिखया जा रहे विकास की तस्वीर को सच माने तो मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य सीमा से लगे सोनहत विकासखण्ड के वनांचल ग्राम आनंदपुर गोयनी धनपुर पहुच मार्ग की यह तस्वीर जो बदलाव एवं विकास को बयान कर रही है, 15 सालों में इस रस्ते पर मोटर सायकल चलाने में हालत खराब हो जाती थी, बरसात के दिनों में 4 माह सम्पर्क कट जाता था, आज विधायक के प्रयासों से आनंदपुर गोयनी, धनपुर मार्ग अब पहले से बिल्कुल बदला हुआ है, धनपुर घाट में कटिंग एवं सीसी सड़क, सलगवां घाट में कटिंग व सीसी सड़क आनंदपुर घाट में कटिंग व सीसी सड़क का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है, सलगवां नाला, आमा नाला एवं उससे पूर्व खोड़ा नाला में पुल निर्माण भी पूरा कर लिया गया है, अब आवागमन में काफी आराम है, इस साल बारिश में भी इन मार्गो पर दो पहिया व चार पहिया वाहनों का आवागमन बराबर बना रहेगा। किसी भी प्रकार का कोई सम्पर्क बरसात में भी नही कटेगा इन वनांचलों की तस्वीर बदलने के लिए सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री) एवं विधायक भरतपुर सोनहत गुलाब कमरों के प्रति उनके समर्थक धन्यवाद ज्ञापित करते नहीं थक रहें हैं।
विधायक स्वयं कर रहें है क्षेत्र के लिए बराबर मेहनत
भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों अपने विधानसभा में लगातार मेहनत कर रहें हैं, वह भीषण गर्मी में अपने क्षेत्र में लोगों से भेंट मुलाकात कर रहें हैं और लोगों की समस्या सुन रहें हैं और उनका निराकरण कर रहें हैं, विधायक अपने क्षेत्र जो कि प्रदेश का सबसे कठिन विधानसभा क्षेत्र है आवागमन के हिसाब से उस क्षेत्र में लगातार अपनी उपस्थिति से और जनसरोकारों से जुड़कर जनता की समस्याओं को लेकर निराकरण करते लगातार नजर आ रहें हैं।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply