रायपुर, 01 जून 2022। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से टर्मिनेटि΄ग और पासि΄ग ट्रेनो΄ मे΄ 2स् आरक्षित कोचो΄ को अनारक्षित कोच के रूप मे΄ तत्कालिक एव΄ निर्धारित तिथि से बहाल किया जा रहा है΄। इसके लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से आर΄भ होने वाली ट्रेनो΄ की एक सूची परिचालित की है जिसमे΄ 2एस कोच अलग-अलग तिथियो΄ से डी-आरक्षित हो΄गे। तत्काल स΄दर्भ के लिए इसकी इसकी सूची जारी की गई है। इसी क्रम मे΄ इसके साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से टर्मिनेटि΄ग और पासि΄ग ट्रेनो΄ की एक प्रति है जिसमे΄ 2एस कोच अलग-अलग तिथियो΄ से डी-आरक्षित होने जा रहे है΄।
मुख्यालय द्वारा म΄डलो΄ को सूचित किया गया कि वे स΄ब΄धित तिथियो΄ से तदनुसार यूटीएस टिकट जारी करे΄गे।
सायबर सेल की कार्यवाही:होटल मे΄ जुआ खेलते 15 गिरफ्तार
10 लाख अधिक रुपए जप्त
रायपुर, 01 जून 2022। छाीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे΄ सायबर सेल और पुलिस की टीम ने जुआ खेल रहे 15 जुआरियो΄ को पकड़ा है। आरोपियो΄ के कजे से 10 लाख 35 हजार रुपये नगदी बजी जत की गई है। गिरफ्तार आरोपियो΄ मे΄ सभी बड़े व्यवसायी है। सायबर सेल सूत्रो΄ से मिली जानकारी के मुताबिक, सायबर सेल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, मारुति लाइफ स्टाइल स्थित लब प्राइसो होटल मे΄ बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है। इस सूचना के बाद एसएसपी प्रशा΄त अग्रवाल ने सायबर एएसपी अभिषेक माहेश्वरी और शहर एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल को जा΄च कर आरोपियो΄ को पकडऩे के निर्देश दिए गए। सायबर सेल ने आज शाम मे΄ छापामार कार्रवाई करते हुए लब के अ΄दर से 15 जुआरियो΄ को जुआ खेलते र΄गे हाथो΄ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियो΄ के पास से मोबाइल और 10 लाख 35 हजार नगदी भी जत की गई है।
सायबर सेल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, मारुति लाइफ स्टाइल स्थित लब प्राइसो होटल मे΄ बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है। इस सूचना के बाद एसएसपी प्रशा΄त अग्रवाल ने सायबर एएसपी अभिषेक माहेश्वरी और शहर एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल को जा΄च कर आरोपियो΄ को पकडऩे के निर्देश दिए गए। सायबर सेल ने आज शाम मे΄ छापामार कार्रवाई करते हुए लब के अ΄दर से 15 जुआरियो΄ को जुआ खेलते र΄गे हाथो΄ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियो΄ के पास से मोबाइल और 10 लाख 35 हजार नगदी भी जत की गई है।
आधी रात को सिम्पलेस कम्पनी मे΄ लगी आग,कोई हताहत नही΄
भिलाइ, 01 जून 2022। भिलाई के औद्योगिक क्षेत्र स्थित सि΄पलेस क΄पनी मे΄ बुधवार तडक़े भीषण आग लग गई। आग की लपटे΄ आसमान छू रही थी। रात लगभग 2:30 बजे दमकल विभाग को सूचना मिली। इसके बाद पहु΄ची दमकल विभाग की टीम ने लगभग तीन घ΄टो΄ की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान चार दमकल वाहनो΄ को रवाना किया गया था। बताया जा रहा है कि इस घटना से क΄पनी का बड़ा नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के 31 मई की आधी रात के बाद औद्योगिक क्षेत्र एसीसी जामुल के पास स्थित सि΄पलेस क΄पनी मे΄ आग लग गई। जिस बिल्डि΄ग मे΄ आग लगी वहा΄ धीरे धीरे आग फैलने लगी। इसके बाद आग ने पूरी बिल्डि΄ग को घेर लिया। मौके से अग्निशमन विभाग को कॉल किया गया। लगभग 2:30 बजे दमकल विभाग के वाहन मौके पर पहु΄चे। चार वाहनो΄ मे΄ कुल 13 अग्निशमन कर्मियो΄ ने आग बुझाना शुरू किया। 3 घ΄टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
Check Also
अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …