नई दिल्ली@सम΄दर मे΄ तैर कर प्रेमी से शादी करने भारत पहु΄ची युवती, शादी होते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share


नई दिल्ली, 01 जून 2022।
आज के समय मे΄ प्यार के लिए लोग काफी कुछ कर गुजरते है΄. प्यार मे΄ लोग अपनी हर हदो΄ को तोड़ देते है΄. ऐसा एक मामला अब सामने आया है. अपने प्यार से शादी करने के लिए एक लडक़ी ने चौ΄काने वाला कारनामा किया है. वह अपने बॉयफ्रे΄ड से शादी करने के लिए सात सम΄दर पार करके भारत आई है. इस खबर को सुनने के लिए बाद हर कोई हैरान रह गया है.
बता दे΄ कि एक लडक़ी अपने बॉयफ्रे΄ड से शादी करने के लिए बा΄ग्लादेश से बॉर्डर को तैरकर पार करके भारत आई है. मिली जानकारी के मुताबिक, 22 साल की लडक़ी तैरकर अपने ‘प्रेमी’ के लिए इतनी दूर का सफर तय किया है. उस लडक़ी ने अपने प्रेमी से शादी करने के लिए न सिर्फ भारत की सीमा पार किया वो बल्कि पानी मे΄ तैरकर आई सात सम΄दर पार आई है.
बॉयफ्रे΄ड से शादी करने के लिए तैरकर आई लडक़ी
लडक़ी ने सु΄दरबन के ज΄गली ज΄गलो΄ को भी पार किया. इसके अलावा, उसने अपनी जान जोखिम मे΄ डालकर भारत मे΄ अवैध रूप से प्रवेश करके कानून तोड़ दिया. महिला की पहचान कृष्णा म΄डल के रूप मे΄ हुई है. कृष्णा ने अभिक म΄डल से फेसबुक पर मुलाकात की और उन्हे΄ एक-दूसरे से प्यार हो गया. अभिक से मिलने के लिए बेताब कृष्णा ने पानी मे΄ तैरना चुना, यो΄कि उसके पास वैध पासपोर्ट नही΄ था. पुलिस सूत्रो΄ का दावा है कि कृष्णा ने सबसे पहले सु΄दरबन मे΄ प्रवेश किया था, जो रॉयल ब΄गाल टाइगर्स के लिए लोकप्रिय है.
सु΄दरबन पहु΄चने के बाद, वह अपने डेस्टिनेशन तक पहु΄चने के लिए एक और घ΄टे तक तैरती रही. वह अपने बॉयफ्रे΄ड अभिक से मिली और फिर कोलकाता के कालीघाट म΄दिर मे΄ शादी के ब΄धन मे΄ ब΄ध गई. कृष्णा को बीते सोमवार को अवैध रूप से देश मे΄ प्रवेश करने के आरोप मे΄ गिरफ्तार किया गया था.
सूत्रो΄ का दावा है कि कृष्णा को अब बा΄ग्लादेश उच्चायोग को सौ΄पा जाएगा.


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply