अम्बिकापुर@भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ ने ज्ञापन सौंप कर कांट्रैक्टर्स की मांग को पूर्ण करने रखी मांग

Share

अम्बिकापुर,01 जून 2022(घटती-घटना)। छग कांट्रैक्टर्स एसोसिएशन की मांग का पूर्ण समर्थन करते हुऐ भारतीय जनता पार्टी आर्थिक प्रकोष्ठ ने आज विभिन्न विभागों के माध्यम से विभिन्न बिंदुओं पर मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि शीघ्र ही नया एस ओ आर छग में लागू किया जाऐ, टेंडर में जीएसटी दरों के उल्लेख के साथ सभी निविदाएं जीएसटी के सहित आमंत्रित हों, साथ ही गौढ खनिजों में वसूली के आदेश को वापस लेने के साथ कर निर्धारण एवं पेनालटी से मुक्ति प्रदान किया जाए ताकि ठेकेदारों को कार्यालय का चक्कर लगाने से मुक्ति मिल सके, बाजार के मूल्य वृद्धि के अंतर की राशि भी शीघ्र प्रदान की जाए ताकि ठेकेदार सही तरीके से काम कर सके। ठेकेदारों की जायज मांग का समर्थन करते हुए सरगुजा जिला के सह कोषाध्यक्ष एवं प्रदेश सह संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ अभिषेक शर्मा एवं जिला संयोजक मुकेश अग्रवाल ने आज पदाधिकारीयों के साथ ज्ञापन सौंपा।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply