अम्बिकापुर,01 जून 2022(घटती-घटना)। अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक महिला को फोन कर शादी का दबाव बनाया जा रहा था। मना करने पर फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर पीडि़ता का फोटो व मोबाइल नंबर अपलोड कर बदनाम करने की कोशिश की गई थी। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लखनपुर थाना एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे बार-बार फोन कर शादी करने का दबाव बना रहा है और मना करने पर सोशल मीडिया फेसबुक में फर्जी अकाउण्ट बना कर पीडि़ता की फोटो एवं मोबाईल नम्बर अपलोड कर उसके कई परिचितों के पास बदनाम करने के नीयत से मैसेज कर रहा है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। साइबर सेल की मदद से पुलिस ने संदही राम सिंह उर्फ राहुल पिता केवला उम्र 28 वर्ष निवासी करजी थाना राजपुर जिला बलरामपुर को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान वह अपना जूर्म कूबल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
