रायपुर 31 मई 2022। छाीसगढ़ से राज्यसभा की दो सीटो΄ के लिए चुनाव होना है। दोनो΄ ही सीटो΄ पर का΄ग्रेस की जीत तय मानी जा रही है। लेकिन का΄ग्रेस ने दोनो प्रत्याशी दूसरे राजयो΄ के उतारे है΄। इसी बात का विरोध करने के लिए जोगी का΄ग्रेस ने इसे छाीसगढ़ का अपमान बताते हुए अपनी पार्टी की ओर से एक प्रत्याशी मैदान मे΄ उतारा है।
जनता का΄ग्रेस छाीसगढ़ (जे) ने पूर्व म΄त्री, डॉ हरिदास भारद्वाज को राज्यसभा के लिये अपना प्रत्याशी बनाया है। डॉ. भारद्वाज ने रेणु जोगी, धरमजीत सि΄ह एव΄ प्रमोद शर्मा की उपस्थिति मे΄ छाीसगढ़ विधानसभा पहुँचकर अपना नामा΄कन दाखिल किया। राज्यसभा नामा΄कन के लिये विधानसभा मे΄ दल के विधायक स΄ख्या का 10त्न प्रस्तावक होना अनिवार्य है। जनता का΄ग्रेस छाीसगढ़ (जे) के तीनो΄ विधायको΄ यानि पार्टी के 100त्न विधायको΄ ने डॉ. हरिदास भारद्वाज के प्रस्तावक के रूप मे΄ हस्ताक्षर किये और नामा΄कन के दौरान उपस्थित रहे।
Check Also
जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप
Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …