बिलासपुर, 31 मई 2022। पत्थलगा΄व के व्यापारी का दो लाख 63 हजार स्र्पये से भरा बैग आटो से पार हो गया था। मामले की जा΄च के दौरान पुलिस को आटो चालक से एक पेटीएम न΄बर मिला। इसके आधार पर पुलिस ने दो स΄देहियो΄ को हिरासत मे΄ लेकर पूछताछ की। इससे मिली जानकारी के बाद पुलिस ने तीन युवको΄ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसलापुर ओवरब्रिज के नीचे गड़ाकर रखे स्र्पये से भरा बैग जत कर लिया है।
जशपुर जिले के पत्थलगा΄व मे΄ रहने वाले श्रीनिवास अग्रवाल व्यवसायी है΄। तीन दिन पहले वे रिश्तेदारी मे΄ रायपुर गए थे। वहा΄ से वे अपने बेटे प्रतीक अग्रवाल और भा΄जे रमेश अग्रवाल के साथ बिलासपुर रेलवे स्टेशन आए। रेलवे स्टेशन से वे आटो लेकर गा΄धी चौक स्थित लाज आए। यहा΄ पर वे बैग उतारना भूल गए। बाद मे΄ उन्हो΄ने आटो चालक की तलाशकर उनसे पूछताछ की। इसमे΄ बैग की जानकारी नही΄ मिल पाई। इस पर व्यवसायी ने कोतवाली थाने मे΄ घटना की शिकायत की। शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जा΄च कर रही थी। आटो चालक से पूछताछ मे΄ पता चला कि आखिर मे΄ उतरे युवको΄ ने आटो का किराया पेटीएम से दिया है। इससे युवको΄ का पेटीएम न΄बर मिल गया। इसके आधार पर पुलिस ने दो युवको΄ को हिरासत मे΄ लेकर पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने उसलापुर ओवरब्रिज के नीचे गड़ाकर रखे बैग को जत कर लिया है। युवको΄ से पूछताछ मे΄ पता चला कि आटो से उतरते समय उन्हे΄ बैग मिला।
इसे आटो चालक को बताने के बजाए उन्हो΄ने उतार लिया। इसके बाद उन्हो΄ने बैग छुपा दिया था। मामले मे΄ पुलिस ने प्रिया΄शु सि΄ह पिता प्रदीप कुमार सि΄ह उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम पैनारी पो. देवाडा΄ड थाना खडगवा΄ जिला कोरिया, शौर्य शुभलाल उर्फ बडक़ा पिता बिहारी उम्र 21 वर्ष निवासी कोरिया नीर के सामने अमाखेरवा थाना मनेन्द्रगढ जिला कोरिया व सुमीत कुमार तिवारी पिता गोरेलाल तिवारी उम्र 26 वर्ष निवासी निवासी बदन सि΄ह मोहल्ला वार्ड क्रमा΄क 15 थाना मनेन्द्रगढ जिला कोरिया को गिरफ्तार किया है।
