अम्बिकापुर@जाति प्रमाण-पत्र ने बनने से विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ

Share

अम्बिकापुर,31 मई 2022 (घटती-घटना)। सरगुजा संभाग के विशेष पिछड़ी जनजाति- पण्डो , पहाड़ी कोरवा, बिरहोर समाज के लोगों को जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज नहीं बनने के कारण लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वहीं मूल दस्तावेज न होने के कारण बच्चों व युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ नौकरी में भी परेशानी हो रही है। इस मामले को लेकर सर्व विशेष पिछड़ी जनजाति समाज कल्याण समिति छत्तीसगढ के पदाधिकारियों ने कमिश्नर सरगुजा को ज्ञापन सौंप कर द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर कमिश्नर सरगुजा संभाग को सौंपा ज्ञापन कर वर्तमान राजस्व दस्तावेजों के आधार पर जाति प्रमाण पत्र सरलीकरण प्रक्रिया ग्रामपंचायत के प्रस्ताव से जारी कराने हेतु संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को निर्देशित करने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर, सूरजपुर, कोरिया जिले में निवासरत पण्डो, पहाड़ी कोरवा, बिरहोर जनजाति समाज मूल निवासी हैं। जिनका जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने के सम्बध में संबंधित जिला प्रशासन के समक्ष मौखिक एवं लिखित में अनेक बार निवेदन किया गया है कि पण्डो, पहाड़ी कोरवा, बिरहोर विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों के पूर्वज कई पीढिय़ों प्रारंभ से इस संभाग के गांव एवं जिला में निवास करते आ रहें हैं इनका सेटेलमेंट नहीं है और न ही कोई पुराना 1950 के पूर्व का कोई जाति संबंधित दस्तावेज है।इस लिए संभाग के जिलों में निवासरत पण्डो ,पहाड़ी कोरवा, बिरहोर परिवारों का जाति प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है वर्तमान शैक्षणिक दस्तावेज, राजस्व दस्तावेज, आधार कार्ड, परिचय पत्र सहित सभी दस्तावेजों में जाति अंकित है इसके बाद भी जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है। स्थाई जाति प्रमाण पत्र जारी होने पर इन परिवारों को सभी क्षेत्रों में सहयोग मिलेगा। इस लिए सरलीकरण प्रक्रिया से जाति प्रमाण पत्र जारी करने की नियम को पालन कराए जाने की मांग कमिश्नर सरगुजा संभाग से की है। ज्ञापन कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष उदय कुमार पण्डो, प्रदेश सचिव देवचंदराम पण्डो, जोगीराम पहाड़ी कोरवा प्रदेश अध्यक्ष, बनारसी पण्डो, सुखनंदन पण्डो, हृदय पण्डो, रामकुमार पण्डो, कासी पण्डो, मुन्ना पण्डो, मंगल पण्डो, राजकुमार पण्डो, मनकुमार अध्यक्ष प्राधिकरण जशपुर, नेहरू लाल माझी पहाड़ी कोरवा, रामनाथ पण्डो, मोहर लाल पण्डो, रामराज पण्डो,पवन साय पण्डो, नंदकेश्वर पण्डो, रामबिलास पण्डो, राजेंद्र पण्डो सहित काफी संख्या में विशेष पिछड़ी जनजाति समाज के पदाधिकारी शामिल थे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply