अम्बिकापुर@पति की मौत के बाद सदमे में पत्नी ने की आत्महत्या

Share


अम्बिकापुर 30 मई 2022 (घटती-घटना)। जशपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के बुर्जुडीह साप्ताहिक बाजार में रविवार की शाम को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवती सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना में एक युवक की भी मौत हुई थी। युवक की मौत के सदमे में आकर सोमवार को उसकी पत्नी ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि दोनों को एक माह पूर्व ही शादी हुई थी।
जानकारी के अनुसार शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के बुर्जुडीह निवासी 23 वर्षीय दिलेश्वर सोनवानी सहित तीन लोगों की मौत रविवार की शाम को साप्ताहिक आजार में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गई थी। सदमे में आकर सोमवार को दिलेश्वर की पत्नी 21 वर्षीय सविता सोनवानी ने भी अपने मायके महुवाडीह में रविवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक माह पूर्व ही सविता व दिलेश्वर की शादी हुई थी। घटना से दोनों के परिवार के बीच मातम पसरा हुआ है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply