उदयपुर@कोल परियोजना के लिए पेड़ों की कटाई का घाटबर्रा में ग्रामीणों ने किया भारी विरोध

Share

उदयपुर 30 मई 2022 (घटती-घटना)। सरगुजा में आबंटित परसा ईस्ट केते बासेन कोल खदान में पेड़ो की कटाई और कोल आबंटन रदद् करने की मांग को लेकर लगातार हो रहे आंदोलन के बीच उदयपुर ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम घाटबर्रा पेंड्रामार जंगल में सोमवार को वन अमले द्वारा बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस बल की उपस्थिति में परसा ईस्ट एवं केते बासेन कोल परियोजना के लिए पेड़ों की कटाई का काम सुबह 7 बजे करीब शुरू किया गया था। ग्रामीणों की कम संख्या में उपस्थिति के दौरान पेड़ों की कटाई मशीनों के माध्यम से धड़ल्ले से की जा रही थी। इसी बीच सुबह 8.15 बजे के करीब 100 से अधिक ग्रामीणों के लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंचने के बाद पेड़ों की कटाई वन अमले को रोकनी पड़ी। ग्रामीणों का भारी विरोध लगातार जारी रहा। विरोध के आगे पेड़ों की कटाई में लगे लोगों की एक न चली। जैसे ही पेड़ों की कटाई लोग शुरू करने की कोशिश करते थे महिलाएं पेड़ों के सामने खड़ी हो जातीं थीं। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अंतत: ग्रामीणों के भारी विरोध को देखते हुए पेड़ों की कटाई का काम वन अमले द्वारा बंद कर दिया गया। ग्रामीणों के पहुंचने से पहले तक वन अमले द्वारा 200 से अधिक पेड़ों की कटाई मशीनों के माध्यम से कर लेने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। दरअसल बड़े पेड़ों को मशीन से काटने में लगभग 2 मिनट का समय लग रहा था। इधर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, एसडीओपी अखिलेश कौशिक, थाना प्रभारी उदयपुर धीरेंद्र नाथ दुबे एवं जिले के विभिन्न थानों के प्रभारियों के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल जंगल के चप्पे-चप्पे में मौजूद रहा। लोगों को प्रवेश नहीं देने के लिए जंगल प्रवेश स्थल के समीप रस्सी का घेरा बनाया गया था। पेड़ों की कटाई के लिए प्रशासन द्वारा पूरी ताकत झोंक दी गई थी। अंबिकापुर एसडीएम प्रदीप साहू, उदयपुर एसडीएम अनिकेत साहू, सीतापुर एसडीएम, उदयपुर तहसीलदार सुभाष शुक्ला, नायब तहसीलदार रवि भोजवानी तथा राजस्व अमले के विभिन्न अधिकारी कर्मचारी भी सुबह से ही घाटबर्रा के जंगलों में डटे हुए थे। प्रशासन द्वारा ग्रामीणों के पूर्व के विरोध को देखते हुए निगरानी के लिए 2 ड्रोन कैमरे भी लगाए गए थे। ड्रोन कैमरे के माध्यम से आसमान से विरोध करने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही थी। सुबह 8 बजे के करीब छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल भी अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे एवं पेड़ों की कटाई का विरोध करते हुए जंगल में ही धरने पर बैठ गए। उनके साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी धरने पर बैठे हुए नजर आए। ग्रामीणों ने जंगल में ही भोजन दोपहर में किया तथा जंगलों की निगरानी लगातार करते हुए नजर आए।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply