रामानुजगंज 29 मई 2022 (घटती-घटना)। कन्हर नदी में रेत का उत्खनन व भंडारण अवैध तरीके से जारी है। हाल ही में बड़े पैमाने पर रेत उत्खनन कर जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत पुरानडीह गांव में ही भंडारण किए गए रेत की जानकारी एसडीएम रामानुजगंज को दी गई हैं बावजूद इसके अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। बगैर अनुमति बड़े पैमाने पर रेत का अवैध भंडारण को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव सुनील कुमार कन्हरे ने लिखित शिकायत रामानुजगंज एसडीएम गौतम सिंह को करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायत में कहा गया है कि कन्हर नदी से जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत पुरानडीह में सेमर चौक के पास रेत का भण्डारण कर अवैध तरीके से अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा हाईवा वाहन से परिवहन किया जा रहा है। रेत का अवैध भण्डारण किये जाने के संबंध में जांच-पड़ताल कर उचित कार्यवाही की जाये। इधर सुनील कुमार कन्हरे ने बताया कि रामानुजगंज एसडीएम को शिकायत किए हुए आज 15 दिवस का समय व्यतीत होने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है अब इसके पीछे उनका क्या मनसा है यह तो वही जाने उनके ऑफिस में भी हमने कई बार मिलने का प्रयास किया लेकिन उपस्थित कर्मचारियों ने बताया कि साहब नहीं है वैसे एसडीएम साहब मुख्यालय से हमेशा नही रहते हैं इनका फोन भी नहीं लगता और कभी लगता भी है तो नहीं उठाते हैं। उक्त सभी मामले को लेकर मैं बलरामपुर कलेक्टर के जनदर्शन में कार्रवाई हेतु आवेदन प्रस्तुत करने वाला हूं।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …