रामानुजगंज 29 मई 2022 (घटती-घटना)। जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिलफीली के जंगल में नवजात शिशु फेंका हुआ पाया गया जिससे मौके पर हडक़ंप मच गया। आसपास के स्थानीय ग्रामीणों ने जब जंगल में झाडय़िों में पड़े नवजात को देखा तो तत्काल उसे शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया, फिलहाल नवजात का इलाज अंबिकापुर शासकीय अस्पताल में चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नवजात सीमेंट की बोरी में रखा हुआ था और उसके उपर सॉल से ढंका हुआ था जब उन्होंने नवजात के रोने की आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचकर देखा तो बोरी में नवजात शिशु था जिसके बाद मौके पर इक_े लोगों द्वारा नवजात को शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वहीं इसकी सूचना शंकरगढ़ पुलिस को दी गई जिसके बाद नवजात को किसने फेंका इसकी जांच कर पता लगाया जा रहा है नवजात के माता-पिता कौन हैं इसकी जानकारी पुलिस के हांथ अबतक नहीं लग सकी है। इसी मई महीने के बीते 14 मई को बलरामपुर जिले के नगर पंचायत राजपुर में एक नवजात सडक़ पर मिला था बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसके बाद बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही नवजात ने दम तोड़ दिया था
Check Also
कोरिया,@छोटे कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करके क्या बड़े अधिकारियों को बचाया जा रहा,वनपाल एवं वनरक्षक हुआ निलंबित?
Share जब राष्ट्रीय पशु के मौत पर लापरवाही की आ रही थी बू, फिर भी …