अम्बिकापुर@सरगुजा पुलिस द्वारा फिट कॉप फिट सिटी कार्यक्रम का शुभारंभ

Share

अम्बिकापुर, 29 मई 2022 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस द्वारा फिट कॉप फिट सिटी कार्यक्रम का रविवार को शुभारंभ किया गया। 5 किमी दौड की शुरूआत पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता द्वारा प्रतिभागियों को हरि झंडी दिखाकर किया गया जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव, पुलिस अधीक्षकभावना गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक, उप पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र साय पैकरा, उप पुलिस अधीक्षक मानक राम कश्यप के साथ पुलिस अधिकारियों ने स्वयं दौड़ कर पुलिस तथा युवाओं को प्रेरणा स्त्रोत बने। दौड़ में शामिल होने अम्बिकापुर शहर के पुलिसकर्मियों के साथ स्कूली बच्चे, महिलाएं युवा एवं वरिष्ठ नागरिकों ने करीब 400 की संख्या में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागी कार्याक्रम के शुरूआत से ही काफी उत्साहित दिखे। दौड़ में विजेताओं को श्रेणियों में विभाजित किया गया। विजेताओं में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर असतेश कुमार राजवाड़े तथा द्वितीय स्थान पर के मनोज कुमार रहे। वहीं महिला वर्ग में सरस्वति सिंह प्रथम तथा हर्षा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 18 वर्ष से कम आयु वर्ग में आदित्य राजवाड़े प्रथम तथा द्वितीय विशेष गोपल द्वितीय स्थान पर रहे। दौड़ में शामिल हुए से 50 वर्ष से अधिक आयु में विजेता सोहन भोजवानी तथा द्वितीय ज्ञानी राम अग्रवाल विजेता रहे। पुलिस विभाग में पुरुष वर्ग में आर विजय प्रताप प्रथम तथा महिला आर सुभद्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हे पुलिस महानिरीक्षक द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
पुलिस के साथ-साथ
आम लोगों को फिट रहने की अपील

फिट कॉप फिट सिटी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा अजय यादव ने सरगुजा संभाग में पुलिस को और अधिक फिट रहने तथा जनता को भी मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य का लाभ लेने के लिए अपील किया। जिले के पुलिस कर्मियों के ड्युटी की अनियमित दिनचर्या से लगातार होने वाले स्वास्थ्य में गिरावट के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने इस कार्याक्रम की शुरूआत की है जहां फिट कॉप में कुशल प्रशिक्षकों के माध्यम से नियमित व्यायाम तथा प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही प्रत्येक 15 दिन में उनके स्वास्थ्य में सुधार की समीक्षा मेडिकल टीम द्वारा की जाएगी। इसी क्रम फिट सिटी योजना को भी शामिल किया गया है जिसमें 1 जुलाई से आम नागरिकों को भी इस प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा। इसके लिए उन्हें सरगुजा पुलिस के ऑफिसियल सोशल मीडिया पेज पर दिये गए रजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से फार्म भरकर फिट सिटी कार्यक्रम में शामिल हो सकते है। कार्यक्रम की मेजबानी प्रशि उप पुलिस अधीक्षक प्रशांत देवांगन द्वारा की गई।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply