Breaking News

सूरजपुर@अवैध कब्जा पर जिला प्रशासन की कार्यवाही

Share


स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से अवैध कब्जा हटाया गया,कार्यवाही जारी है…
-नगर संवाददाता-
सूरजपुर 29 मई 2022 (घटती-घटना)।
ग्राम महेशपुर तहसील प्रेमनगर में 20 मार्च 2022 को पंडो जनजाति के लगभग 500 से 600 लोग सूरजपुर जिले के अतिरिक्त कोरिया, बलरामपुर, सरगुजा व रायगढ़ के द्वारा एक मत हो कर वन विकास निगम की भूमि जंगल की अवैध कटाई कर लगभग 500 से 600 झोपड़ी का निर्माण कर लिया गया था। जिसमें 40 से 50 लोगों के द्वारा लगातार निवास किया जा रहा था एवं शेष लोगों के द्वारा बीच-बीच में आना जाना कर निवास किया जा रहा था।
स्थानीय ग्रामीणों से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी। अतिक्रमण लगभग रोड के दोनों किनारे ओर डेढ़ किलोमीटर है। कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार जांच कर कार्यवाही करने के निर्देशित किया था। जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, वन विकास निगम के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से अवैध कब्जा हटा दिया गया है साथ ही वन विकास निगम के द्वारा लकड़ी की भी जब्ती की कार्यवाही की गई है। कार्यवाही जारी है।
कार्यवाही के दौरान एसडीएम श्री रवि सिंह, एसडीओपी श्री प्रकाश सोनी, एसडीओ सुदीप वर्मा, तहसीलदार श्री सालिक राम, थाना प्रभारी प्रेमनगर श्री विपिन एक्का, रेंजर श्री देवेंद्र, प्रशासनिक एवं पुलिस अमला सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।


Share

Check Also

बलरामपुर@पीएम जनमन के तहत लाभान्वित हो रहे है΄ पीवीटीजी जनजातिय समुदायबुनियादी सुविधाए΄ पहु΄च रही घर-घर तक

Share बलरामपुर,11 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रधानम΄त्री जनमन योजना के अ΄तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के …

Leave a Reply